जामताड़ा/Jamtara Cyber Crime : जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी के दौरान पांच शातिरों को दबोचा है। इन शातिरों ने कुछ ही दिनों पहले बिहार के जमुई, यूपी के लखीमपुर खीरी और तेलंगाना के रोचाकाेंडा के रहने वाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। इन शातिरों ने जमुई के रहने वाले नयन कुमार से क्रेडिट बी पर लोन दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर 18500 रुपये की ठगी की।
जबकि लखीमपुर खीरी के रहने वाले एकलव्य गुप्ता से अमेजन के हेल्पनाइन नंबर के कस्टमेयर स्टाफ बनकर 64000 रुपये और तेलंगाना की रोचाकाेंडा क्षेत्र की रहने वाली महिला लक्ष्मीनारायणन से ई-कामर्स कंपनी के हेल्पलाइन नंबर के नाम पर काल कर 1.30 लाख रुपये की ठगी की है।
Jamtara Cyber Crime : ठगी करने वाले पांच साइबर ठग धराए
पुलिस टीम छापेमारी के दौरान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव से सागर मंडल, जामताड़ा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोहल्ले के रहने वाले वाले शिवा दास और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव से नईमुद्दीन अंसारी, अहमद अंसारी और असरफ अंसारी को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साइबर डीएसपी मजरूल होदा ने दी।
होदा ने बताया कि इन शातिरों ने ठगी के लिए कई नए तरीके अपना रखे थे। ये वाट्स पर मैसेज डालकर स्क्रीन शेयर कर लोगों के डिटेल्स साझा करते थे और झांसे में आए लोगों को आसानी से ठगी का शिकार बना लेते थे। आरोपितों के पास से छापेमारी के दौरान कैश 1.30 लाख रुपये, 20 मोबाइल, 25 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, तीन पासबुक, एक चेकबुक, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और बाइक जब्त की गई है।
ये आरोपित करमाटांड़ के नवाडीह, हेठ भिठरा और पिंडारी गांव में छापेमारी के दौरान गिरफ्त में आए। इनके मोबाइल की जांच पुलिस की टेक्निकल सेल कर रही है ताकि इनके द्वारा और कितने लोग ठगी के शिकार बने हैं, इस बात की जानकारी जुटाई जा सके। आरोपितों के पुराने क्राइम रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
READ ALSO : झारखंड के जामताड़ा में क्रेडिट-बी प्लेटफार्म पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच साइबर ठग धराए