Lohardaga : जिले के ललित नारायण स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित जिला सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने किया। यह प्रतियोगिता लोहरदगा एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय आयोजन के रूप में हो रही है, जिसमें अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त ने 600 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लंबी कूद स्पर्धा (बालक वर्ग) की शुरुआत भी की। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले उपायुक्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और स्टेडियम की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि लोहरदगा के युवाओं में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं।
डॉ. ताराचंद ने कोचों को निर्देशित किया कि वे खिलाड़ियों के लिए डाइट प्लान तैयार करें और नियमित अभ्यास कराएं। साथ ही, उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को खिलाड़ियों के लिए पीने के पानी और चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रतियोगिता की प्रमुख स्पर्धाएं
अंडर-16 वर्ग में आयोजित होने वाली स्पर्धाएं:
- 60 मीटर दौड़
- 600 मीटर दौड़
- ऊंची कूद
- लंबी कूद
- गोला फेंक
- भाला फेंक
- पेंटाथलॉन
अंडर-14 वर्ग में आयोजित होने वाली स्पर्धाएं:
- भाला फेंक
- लंबी कूद
- ट्राय एथलॉन