साहिबगंज : रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी चौक पर स्थित अरविंद होटल के समीप हलधर ठाकुर के घर से गुरुवार देर रात चोरों ने करीब दो लाख का आभूषण और 65 हजार नकदी चुरा लिया। हलधर ठाकुर पेशे से ट्रक चालक है। गुरुवार की शाम ड्यूटी के बाद घर पहुंचा। गर्मी अधिक होने के कारण छत पर जाकर सो गया। नीचे एक कमरे में दो बेटा और दूसरे रूम में पत्नी और सास सोई थी। पूजा रूम में आलमारी रखी हुई थी। रात में उसमें ताला लगा था। सुबह उठने पर पूजा रूम का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी का लाकर खुला था और उसमें रखा करीब दो लाख रुपए का आभूषण व 65 हजार रुपया गायब था। चोर पीछे से सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ा और पूजा रूम का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

जिस सीढ़ी के सहारे चोर घर की छत पर चढ़ा वह सुबह में वहीं था। चोरों ने ताला तोड़कर उसे वहीं फेंक दिया। घटना के बाद उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घर के सभी सदस्य दुखी हैं। सूचना मिलने पर रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि साहिबगंज से फिंगरप्रिंट वाले को बुला कर जांच कराई जाएगी। गौरतलब हो कि पिछले दिनों पिछले दिनों बरहड़वा थाना क्षेत्र के रतनपुर में रहनेवाले व स्टोन चिप्स कारोबारी शंकर सिंह के बंद घर से चोरों ने करीब तीन लाख रुपए के आभूषण व एक लाख रुपया नकद उड़ा लिया था। शंकर सिंह क्रशर का सीटीओ लेने के लिए रांची गए थे। वहां से वे एक शादी में भाग लेने के लिए अपने गांव लखीसराय चले गए। बुधवार की सुबह बरहड़वा पहुंचे तो मामले की जानकारी मिली। साहिबगंज से फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को बुलाया गया जिसने जांच पड़ताल की। इस मामले में उनकी पत्नी नूतन कुमारी के बयान पर प्राथमिकी हुई। चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में घुसे। चोर आभूषण व नकदी के अलावा कुछ और नहीं ले गए। नकली आभूषण को वहीं छोड़ दिया।

