

Jamshedpur News झारखंड के करनडीह स्थित मां दुर्गा अपार्टमेंट में रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन नुकसान भारी हुआ। सुबह करीब 11:30 बजे अचानक बिजली विभाग की लापरवाही से 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन की आपूर्ति कर दी गई, जिससे अपार्टमेंट के ए, बी और सी ब्लॉक के 100 से अधिक फ्लैटों में इलेक्ट्रानिक सामानों में आग लग गई।

आग सबसे पहले बिजली मीटर में लगी, जिसके बाद पूरे अपार्टमेंट में पटाखों जैसी तेज आवाजें गूंजने लगीं। लोग घरों से बाहर निकलने लगे और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए।

पहले भी हो चुका है नुकसान
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। महज एक सप्ताह पहले भी 11 हजार वोल्ट की तार टूटकर गिरने से कई फ्लैटों के टीवी, फ्रिज और अन्य कीमती उपकरण जल गए थे। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही लगातार जान और माल के लिए खतरा बन रही है।

निवासियों में भारी आक्रोश
घटना के बाद अपार्टमेंट के लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यह पूरी तरह से बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है और विभाग को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लोगों ने साफ कहा है कि बिजली विभाग अगर जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई नहीं करता, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। कुछ लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर आगे भी इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं, तो वे कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।
लोगों की मांग है साफ – बिजली विभाग दे मुआवजा और सुनिश्चित करे सुरक्षा।
