जमशेदपुर : टाटा स्टील व समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 185वीं जयंती (Jamshedpur Jubilee Park) पर जमशेदपुर की हृदयस्थली में बसा जुबिली पार्क रंगबिरंगी रोशनी से सराबोर हो गया है। इसकी मनमोहक छटा देखने के लिए पहले दिन रविवार को काफी भीड़ उमड़ी। पार्क की लाइटिंग का उद्घाटन दो मार्च को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने किया था, जबकि पार्क आम लोगों के लिए 3-5 मार्च तक खुला रहेगा।
पार्क में लाइटिंग देखने के लिए शाम साढ़े चार बजे से ही लोगों की भीड़ जुबिली पार्क के सीएफई, साकची और फायर टेम्पल गेट पर लग गई थी। पार्क खुलते ही शहरवासी उसे देखने के लिए टूट पड़े। जुबिली पार्क की लाइटिंग को देखने के लिए संभावित भीड़ को देखते हुए कंपनी प्रबंधन की ओर से इस बार शहर के आसपास चौक-चौराहों पर लाइटिंग की गई है, जिससे लोगों को जुबिली पार्क आए बिना भी संस्थापक दिवस समारोह का उत्सव का आनंद मिल सके।
Jamshedpur Jubilee Park
लाइटिंग देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ की वजह से कीनन स्टेडियम के बगल वाले मेन रोड, बाग ए जमशेद गोलचक्कर से मानगो की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं रात्रि 10 बजे से 11-30 बजे तक भी हजारों लोगों ने अपने वाहनों से पार्क की लाइटिंग का आनंद लिया।
1932 से मनाया जा रहा टाटा स्टील का संस्थापक दिवस
जमशेदपुर में टाटा स्टील की स्थापना 1907 में हुई थी, लेकिन इससे पहले ही संस्थापक जेएन टाटा का निधन 19 मई 1904 को हो गया था। जेएन टाटा अपने सपनों का शहर और कंपनी नहीं देख सके। वे एक बार भी जमशेदपुर नहीं आए थे। इसी बीच जब कंपनी की स्थापना के 25 वर्ष पूरे हुए, तो टाटा स्टील के पूर्व चीफ एकाउंटेंट डीएम मदन के नाम से लोकप्रिय डीएम माडेन के सुझाव पर कंपनी ने 1932 में पहली बार संस्थापक दिवस मनाया।
इस समारोह में टाटा समूह के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी भावनाएं प्रस्तुत कीं। तब से यह परंपरा अनवरत चली आ रही है। कंपनी की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 1968 में शहर के बीचों-बीच आकर्षक जुबिली पार्क शहरवासियों को तोहफे के रुप में मिला और संस्थापक दिवस समारोह का स्वरुप बदल गया। हर साल संस्थापक दिवस पर पूरे पार्क में विशेष तरह की लाइटिंग होती होती है, जिसे देखने के लिए शहरवासियों के साथ उनके परिजन, दूसरे राज्यों में रहने वाले रिश्तेदारों के साथ लाखों पर्यटक शहर आते हैं।
इस साल के समारोह का थीम है टेक्नोलॉजी फॉर पीपल एंड प्लैनेट। इस थीम का उद्देश्य एडवांस तकनीक के साथ कंपनी को शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ स्टील बनाना है। इसके साथ ही शहरवासियों के बीच यह संदेश दिया गया है कि पर्यावरण के अनुरुप जीवनशैली अपना कर इसकी रक्षा के प्रति सजग रहें।
READ ALSO: टाटा स्टील को टाटा मोटर्स से मिली नेक्स-जेन वाहनों की पहली खेप