रामगढ़ : रामगढ़ शहर के एक आलू-प्याज व्यवसायी, प्रदीप गुप्ता से मनोज शर्मा और उनकी पत्नी मधु शर्मा ने 22 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रदीप गुप्ता ने इस मामले में रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह रकम जमीन रजिस्ट्री के नाम पर ठगी गई थी।
दोस्ती और पारिवारिक रिश्तों का फायदा उठाया
प्रदीप गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह मनोज शर्मा और उनके बड़े भाई गोपाल शर्मा से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंध रखते थे। उन्होंने अपने मित्र गोपाल शर्मा को आर्थिक सहयोग भी दिया था। पारिवारिक बंटवारे के बाद मनोज शर्मा ने होटल और भोजनालय खोलने के लिए प्रदीप से मदद ली, लेकिन जब जमीन की रजिस्ट्री की बात आई तो उन्होंने पूरी तरह से मुँह मोड़ लिया।
रजिस्ट्री के नाम पर ठगी
मनोज शर्मा ने छत्तरमांडू मौज में स्थित साढ़े 80 डिसमिल जमीन की बिक्री के लिए प्रस्ताव रखा था और 24 लाख 15 हजार रुपये में सौदा तय किया था। हालांकि, दोस्ती के चलते प्रदीप गुप्ता ने इस सौदे को कागजी रूप में नहीं बदला। फिर मनोज शर्मा ने अपने भाई गोपाल शर्मा की मदद से एग्रीमेंट तैयार कर प्रदीप से रुपये लिए। 15 अक्टूबर 2022 से लेकर 17 दिसंबर 2023 तक प्रदीप ने मनोज शर्मा को 22 लाख रुपये की रकम दी, और हर बार मनोज अपनी पत्नी मधु शर्मा से हस्ताक्षर करवा कर एग्रीमेंट पेपर प्रदीप को वापस कर देता था।
धमकी और ब्लैकमेलिंग का आरोप
प्रदीप गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर 2023 को उनके मित्र गोपाल शर्मा का निधन हो गया। इसके बाद, जून 2024 में जब वह बकाया रकम और जमीन रजिस्ट्री की बात करने गए तो मनोज शर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 15 जनवरी 2024 को मनोज और उनके साथियों ने प्रदीप गुप्ता को घेर कर 50000 रुपये छीन लिए। इसके अलावा, 15 फरवरी 2024 को भी उन्हें धमकी दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
रामगढ़ पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। रामगढ़ थाने के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।