Home » Jharkhand Politics : बाबूलाल मरांडी व्यंग्यात्मक शैली में बोले- राज्यवासी मुख्यमंत्री को दें ‘शॉपिंग टूर’ की बधाई

Jharkhand Politics : बाबूलाल मरांडी व्यंग्यात्मक शैली में बोले- राज्यवासी मुख्यमंत्री को दें ‘शॉपिंग टूर’ की बधाई

Jharkhand Hindi News : झारखंड सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी, सोशल मीडिया पर लिखा राज्यवासियों के नाम संदेश

by Mujtaba Haider Rizvi
BABULAL
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi : झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर व्यंग्यात्मक लहजे में हमला बोला है। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि राज्यवासियों को चाहिए कि वह मुख्यमंत्री के विदेश दौरे और ‘शॉपिंग टूर’ की सफलता पर उन्हें बधाई देना नहीं भूलेें।

बाबूलाल मरांडी ने व्यंग्यात्मक शैली में राज्यवासियों के लिए संदेश लिखा है। बाबूलाल मरांडी का कहना है कि राज्य में कारोबार करने वालों को अपहरण, फिरौती और गुंडों के साथ-साथ कई बार पुलिस के भयादोहन का सामना करना पड़ता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि झारखंड में जो लोग सफल व्यवसाय कर रहे हैं। वह सतर्क हो जाएं। अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर न निकलने दें।

किसानों की स्थिति पर भी सरकार को घेरा

कृषि की स्थिति पर राज्य सरकार को घेरते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसान अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर फसल बेचने के लिए मजबूर हैं। सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। हेमंत सोरेन सरकार ने एक बार फिर किसानों का भरोसा तोड़ दिया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वह अपनी जमीन की हिफाजत करें।

घोटालेबाज मंत्री उनकी जमीन पर गिद्ध दृष्टि लगाए बैठे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में रहने वाले लोग स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। सरकारी अस्पताल उनका इलाज नहीं कर पा रहे। सरकारी अस्पताल खुद बीमार हैं। अस्पताल कभी भी ढह सकते हैं। कई अस्पतालों में दवाइयां कम हैं। वेंटीलेटर अक्सर खराब होते रहते हैं। युवाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को भी बाबूलाल मरांडी ने सलाह दी है।

Read Also- Jharkhand Rail News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! निर्माण कार्यों के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Related Articles

Leave a Comment