Home » RANCHI NEWS: चिराग तले अंधेरा: जहां बैठते हैं टोबैको कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारी, वहीं बेफिक्र उड़ रहा धुआं

RANCHI NEWS: चिराग तले अंधेरा: जहां बैठते हैं टोबैको कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारी, वहीं बेफिक्र उड़ रहा धुआं

by Vivek Sharma
सिगरेट का धुआं उड़ा रहे युवा
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

VIVEK SHARMA, RANCHI : झारखंड में सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट प्रोडक्ट्स (कोटपा) कानून लागू है। इसके तहत खुलेआम किसी भी तरह के तंबाकू पदार्थों के खरीद बिक्री पर रोक है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक हजार रुपये का फाइन लगाने के साथ ही सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। इसके बावजूद अधिकारियों की नाक के नीचे ये सब खुलेआम चल रहा है। यहां पर चिराग तले अंधेरा वाली कहावत सही साबित हो रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुरुलिया रोड स्थित जिस बिल्डिंग में टोबैको कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारी बैठते है, उसी के बाहर युवा सिगरेट का धुआं उड़ा रहे है। न तो कोई उन्हें देखने वाला है और न ही कोई कार्रवाई हो रही है। जिससे साफ है कि अधिकारी कानून का पालन कराने में विफल साबित हो रहे है।

राष्ट्रपति ने बिल को दी थी मंजूरी

झारखंड कोटपा संशोधन बिल-2021 को केंद्र ने जून 2025 में मंजूरी दे दी थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण विनियमन) (झारखंड संशोधन) विधेयक- 2021 पर अपनी स्वीकृति दे दी थी। इसके तहत पब्लिक प्लेस पर तंबाकू उत्पादों का सेवन करने पर अब एक हजार रुपए का दंड का प्रावधान किया गया है। वहीं हुक्का बार खोलने या चलाने पर भी रोक है। बता दें कि झारखंड विधानसभा द्वारा पारित यह संशोधन विधेयक राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा गया था।

एक हजार रुपये फाइन का प्रावधान

पब्लिक प्लेस पर तंबाकू उत्पाद का सेवन करने पर दंड की रकम बढ़ा कर दो सौ रुपये से एक हजार रुपये कर दी गई है। सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग पर भी रोक लगाई गई है। स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, चाइल्डकेयर सेंटर, हेल्थ सेंटर, कोर्ट परिसर, सरकारी कार्यालय परिसर, धार्मिक स्थल और पार्क के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश है। ऐसी जगहों के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट या तंबाकू बेचना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद खुलेआम तंबाकू की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।

पब्लिक प्लेस में चल रहा कारोबार

समय-समय पर विभाग को टोबैको कंट्रोल को लेकर अभियान चलाना है। इसके अलावा जागरूकता भी फैलाना है। लेकिन, विभाग के अधिकारी ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। इस वजह से दुकानदारों का मन बढ़ा हुआ है। इतना ही नहीं रोड किनारे स्टॉल लगाने वाले दुकानदार बड़े आराम से तंबाकू प्रोडक्ट बेच रहे है। आसानी तंबाकू प्रोडक्ट मिलने के कारण सुबह से शाम तक युवाओं की भीड़ लगी रहती है। लेकिन आसपास के लोगों को जाने-अनजाने इससे नुकसान हो रहा है।

लोगों के लिए बने सिरदर्द

एक्सआईएसएस के सामने कनेक्टिंग रोड में ही टीबी डिपार्टमेंट का सेंटर है। जहां पर हर समय टीबी मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। उसके बाहर ही कई वेंडर्स सिगरेट और तंबाकू बेच रहे है। जिससे कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी होती है। इसके अलावा रास्ते से गुजरने वाले स्टूडेंट्स और लोगों के लिए भी सिगरेट का धुआं सिरदर्द बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment