Home » बुलेट ट्रेन के लिए निकली लोको पायलट की बहाली, जल्दी करें आवेदन

बुलेट ट्रेन के लिए निकली लोको पायलट की बहाली, जल्दी करें आवेदन

by Rakesh Pandey
Bullet Train
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारत में बुलेट ट्रेन अब जल्द ही दौड़ने वाली है। इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। केंद्र सरकार ने भारत में पहली बुलेट ट्रेन वर्ष 2026 के अंतिम तक चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं, सितंबर 2026 से पहले बुलेट ट्रेन का ट्रायल होगा। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने अभी ट्रायल रन के लिए 20 लोको पायलट की रिक्तियां निकाली है। ऐसे में देर नहीं करें। आवेदन की अंतिम तिथि सात दिसंबर 2023 है।

20 की निकली बहाली, जल्द 200 लोको पायलट की बहाली

अभी ट्रायल रन के लिए भारतीय रेलवे की ओर से 20 लोको पायलट पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसके लिए सात दिसंबर 2023 तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं बुलेट ट्रेन को रफ्तार देने के लिए भारतीय रेलवे जल्द ही बड़े पैमाने पर बहाली निकालने वाली है। पूरे प्रोजेक्ट के लिए कम से कम लगभग 200 लोको पायलट की नियुक्ति होनी है।

इन्हें भी मिल सकता है मौका

भारतीय रेलवे में तैनात कुछ अच्छे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें बुलेट ट्रेन में भी भेजा जा सकता है। इसपर रेलवे विचार कर रहा है। भारतीय रेलवे या सरकारी स्वामित्व वाले मेट्रो में ड्राइवर, ट्रेन ऑपरेटर या लोको पायलट के रूप में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव रखने वाले युवाओं का बुलेट ट्रेन में नौकरी का सपना भी पूरा हो सकता है।

लोको पायलटों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा जापान

चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए केंद्र सरकार जापान भेजेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को भारत में ही जापानी भाषा का प्रारंभिक ज्ञान दिया जाएगा ताकि वहां पर प्रशिक्षण लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। जापान के लोग हिंदी-अंग्रेजी में बात नहीं करते। इसे देखते हुए उन्हें जापानी भाषा का ज्ञान दिया जाएगा।

अहमदाबाद- मुंबई के बीच चलेगी पहली बुलेट ट्रेन

भारत में पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी। इसके लिए हाईस्पीड ट्रैक बनाए जा रहे हैं। इस ट्रैक पर बुलेट ट्रेनें 320 किमी प्रति घंटा की गति से 508 किमी की दूरी तय करेंगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच 12 स्टेशनों पर ट्रेनें रुकेगी।

प्लेन से कम होगा बुलेट ट्रेन का किराया

भारतीय रेलवे बुलेट ट्रेन का किराया प्लेन से कम रखने की योजना पर काम कर रही है। ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। हालांकि, अभी अंतिम तौर पर फाइनल नहीं है लेकिन रेलवे इसी योजना पर विचार कर रही है।

एक बार में 690 यात्री कर सकेंगे सफर

एक बार में बुलेट ट्रेन में कुल 690 यात्री सफर कर सकेंगे। वर्ष 2027 से बुलेट ट्रेनों की सर्विस देश के सभी बड़े रूट पर प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। देश में बुलेट ट्रेन का इंतजार लोगों को बेसब्री से है।

दुनिया के इन-इन देशों में चलती है बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन चलाने के मामले में भारत से आगे चीन, इटली, जापान, स्पेन व फांस है। अब भारत में बुलेट ट्रेन को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है।

Related Articles