रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बजट पूर्व और निकाय चुनाव पर परिचर्चा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद समेत विधायक, सांसद, पूर्व सांसद और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया। गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बजट में सरकार की गारंटी योजनाओं का प्राथमिकता से पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का दूसरा कार्यकाल है और बजट में सभी गारंटियों को शामिल करना संभव नहीं है। लेकिन उसे आधार बना कर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनप्रतिनिधियों, संगठन के सदस्यों और जनता के विचारों के अनुरूप बजट तैयार किया जाएगा।
नगर निकाय चुनाव को लेकर बनी रणनीति
गुलाम अहमद मीर ने नगर निकाय चुनाव पर कहा कि यहां गैर दलगत आधार पर चुनाव हो रहे हैं। इसलिए कांग्रेस को सचेत रहकर ऐसे लोगों का समर्थन करना चाहिए जो कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हों। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जहां पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई।
किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने किसानों के कल्याणकारी योजनाओं पर जोर दिया और कृषि प्रधान राज्य होने के कारण सिंचाई योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज की प्रचुरता है, लेकिन कृषि को बढ़ावा देने के लिए छोटी-छोटी सिंचाई योजनाओं पर ध्यान दिया जाए। उप नेता राजेश कच्छप ने बजट के आकार को बढ़ाने की आवश्यकता जताई, ताकि पुराने और नए योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके। वहीं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि पार्टी की घोषणाओं को बजट में धीरे-धीरे शामिल किया जाए। उन्होंने केंद्र के रवैये पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्र के राजनीतिक कारणों के चलते झारखंड को कई बार अनदेखा किया गया है। लेकिन राज्य सरकार अपने संसाधनों को मजबूत करने पर जोर दे रही है।
कोल्ड स्टोरेज के लिए बजट में प्रावधान
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने केंद्रीय सहायता के अभाव में राज्य द्वारा की गई योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कोल्ड स्टोरेज के लिए बजट में प्रावधान की आवश्यकता जताई। सांसद कालीचरण मुंडा ने झारखंड के वन उपज की महत्ता पर जोर दिया, जबकि पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने वृद्ध एवं विकलांग पेंशन बढ़ाने की जरूरत पर फोकस किया। पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी और विधायक अनूप सिंह ने राजस्व बढ़ाने के उपायों पर विचार व्यक्त किया।
दो पाली में नेताओं ने किया मंथन
दो पाली में नेताओं ने किया मंथन में सभी नेताओं ने अपने-अपने सुझाव दिए और मुख्यमंत्री के समक्ष इन मुद्दों को उठाने की योजना बनाई। साथ ही, कांग्रेस के घोषणाओं के आधार पर बजट को तैयार करने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य के आगामी बजट और नगर निकाय चुनावों के संदर्भ में विचार विमर्श करना था। इस दौरान पहली पाली में मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक शामिल हुए। जबकि दूसरी पाली में विस्तारित कार्य समिति के सदस्य, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और बोर्ड निगम आयोग के अध्यक्ष सदस्य उपस्थित रहे।
Read Also: JMM Foundation Day : झामुमो स्थापना दिवस समारोह में 50 हजार से भी ज्यादा लोगों का होगा जुटान