Home » आरपीएफ: एसआई व कांस्टेबल के‎ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

आरपीएफ: एसआई व कांस्टेबल के‎ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

by The Photon News Desk
SI Vacancy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/SI Vacancy:  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) द्वारा ‎आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल के 4660 पदों ‎पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी। ‎अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ‎रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर के 452 पद‎पर जबकि कांस्टेबल के 4208 पद पर भर्ती निकाली है।‎ अभ्यर्थी 14 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर‎ सकते हैं। अभ्यर्थी रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट‎ rpf.Indianrailways.g ov.in के माध्यम से भर्ती ‎संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SI Vacancy: यह है याेग्यता

सब-इंस्पेक्टर पद‎के लिए स्नातक उत्तीर्ण आवेदन कर सकते हैं। जबकि ‎कांस्टेबल पद के लिए हाईस्कूल पास अभ्यर्थी आवेदन‎कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड अहमदाबाद, अजमेर,‎बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, ‎गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, मालदा,‎ मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, प्रयागराज, रांची, सिकंदराबाद, ‎सिलीगुड़ी, तिरुवनंतपुरम आरआरबी के माध्यम से‎सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पद पर भर्ती होगी।

सीबीटी आधारित हाेगी परीक्षा:

‎आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित‎ऑनलाइन माध्यम से होगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव‎टाइप के होंगे। खास बात यह है कि एक गलत प्रश्न हल‎करने पर एक तिहाई अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।‎परीक्षा में सभी प्रश्न हल करने के लिए 90 मिनट मिलेंगे।‎

READ ALSO : जेईई मेन दूसरे सेशन का आंसर की जारी, 14 अप्रैल तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

Related Articles