भुवनेश्वर: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ओडिशा सरकार ने प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में जूनियर टीचर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाकर 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25 हजार रुपए से लेकर 35 हजार 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 38 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
जानिए इसके लिए क्या है योग्यता:
जारी नोटिफिकेशन के तहत कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 50% नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा-I भी पास होना जरूरी है।
कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
यह है नियुक्ति की प्रक्रिया:
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट की परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
ऐसे करें अप्लाई:
:: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाएं।
:: फिर होम पेज पर दिए गए जूनियर शिक्षक भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
:: इसके बाद अपना डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
:: डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट कर दें, और इसका एक प्रिंटाउट लेलें।
READ ALSO: एनआईटी जमशेदपुर के आठ प्रोफेसर दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल, जानिये उनके नाम और काम