RANCHI (JHARKHAND): राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने 13 पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रतीकात्मक रूप से हेल्थ कार्ड प्रदान किए। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य कर्मियों और उनके आश्रितों को गुणवत्तापूर्ण व सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से पंजीकृत अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी, जिससे सरकारी कर्मियों को इलाज के दौरान आर्थिक कठिनाइयों से राहत होगी।
इतने लोगों का बना कार्ड
बताया गया कि रांची जिले में अब तक 75 हजार लाभुकों का हेल्थ कार्ड बनाया जा चुका है और योजना के तहत शेष कर्मियों का कार्ड भी जल्द वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के वरीय पदाधिकारी, समाहरणालय कर्मी और स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मौके पर कर्मियों को योजना से संबंधित जानकारी दी गई तथा हेल्थ कार्ड से जुड़ी तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराई गई। राज्य कर्मियों ने इस पहल के लिए प्रशासन का आभार जताया और कहा कि इससे इलाज के दौरान उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
READ ALSO: RANCHI NEWS: सदर अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी और इवनिंग ऑर्थो ओपीडी शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत

 
														
 
	