Home » नवरात्रि पर छलका सुकेश का जैकलीन के प्रति प्रेम: जैकलीन के लिए नवरात्र पर ठग सुकेश रखेगा व्रत

नवरात्रि पर छलका सुकेश का जैकलीन के प्रति प्रेम: जैकलीन के लिए नवरात्र पर ठग सुकेश रखेगा व्रत

by Rakesh Pandey
नवरात्रि पर छलका सुकेश का जैकलीन के प्रति प्रेम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को पत्र लिखा है। उनके इस पत्र में सुकेश ने जैकलीन के साथ आसपास फैली नेगेटिविटी को दूर करने के लिए नवरात्रि में व्रत रखने का ऐलान किया है। उन्होंने आशा जताई है कि मां भवानी की कृपा उन पर बरसेगी। सुकेश चंद्रशेखर ने पहले भी कई बार जैकलीन फर्नांडिस के नाम पर खतों के माध्यम से अपने भावनाओं को व्यक्त किया है। इसी साल मार्च में अपने जन्मदिन पर भी उन्होंने एक खास लेटर जैकलीन के नाम लिखा था। सुकेश के अनुसार वह पूरे 9 दिन उपवास रखेगा। मां शक्ति की कृपा बरसेगी और जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।

नवरात्रि पर छलका सुकेश का जैकलीन के प्रति प्रेम/ सुकेश ने लेटर में क्या लिखा है?

सुकेश ने लेटर के माध्यम से जैकलीन के लिए खूब सारी मन्नतें मांगी और उनके खुशियों की कामना भी की है। बता दें कि इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि जल्द ही खुशियां लौटने वाली हैं। सच्चाई का समय आ गया है। वह उसे (जैकलीन) पागलों की तरह प्यार करता है। उसके खिलाफ जो भी आरोप हैं, वह सच कभी साबित नहीं होंगे। उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सुकेश लेटर में आगे लिखता है, चिंता न करो, मैं तुम्हारी मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। मुझे पता है कि तुम (जैकलीन) मुझसे कितना प्यार करती है। तुम मेरी लाइफ लाइन हो। इस दुनिया में कोई भी ‘पिंजरा’मुझे तुमसे प्यार करने और तुम्हारी रक्षा करने से नहीं रोक सकता। आपके लिए मैं हमेशा ही खड़ा हूं। मैं तुम्हारे लिए ही जी रहा हूं और तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं और तुम्हारे लिए ही मरूंगा।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
34 वर्षीय महाठग सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। सुकेश को पहली बार 17 साल की उम्र में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जब उसने एक जाने-माने वरिष्ठ राजनेता के बेटे का दोस्त होने का दावा करके एक पारिवारिक मित्र को 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद है। लेकिन समय-समय पर लेटर बम से हड़कंप मचाता रहता है। वो कभी आम आदमी आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल के बारे में खुलासा करता है, तो कभी अपनी कथित गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस से प्यार का इजहार करता है। इस अपने लव लेटर में उसने जैकलीन से मजबूत रिश्तों की दुहाई दी है।

वकील द्वारा जारी किया गया चिट्ठी
जेल में बंद सुकेश की लिखी हुई चिट्ठी को उसके वकील द्वारा जारी किया गया है। इसमें उसने लिखा, मेरी Tigress बेबी जैकलीन, दोहा शो के दौरान तुम सुपर हॉट और बेहद ही सुंदर लग रही थी। बेबी, तुमसे ज्यादा सुंदर कोई नहीं है, मेरी बोम्मा। बेबी, क्योंकि कल से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। इस दौरान मैं पहली नौ दिनों का उपवास करने जा रहा हूं। इससे मां सब कुछ ठीक कर देंगी और हम जल्द ही एक-दूसरे के साथ होंगे, चाहे कुछ भी हो जाए और हमेशा साथ रहेंगे।

9वें दिन विशेष पूजा का करेंगे आयोजन
सुकेश ने इस चिट्ठी में लिखा, 9वें दिन मैं तुम्हारे और मेरे लिए माता वैष्णो देवी मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर में एक विशेष पूजा आरती का आयोजन कर रहा हूं। हम एक-दूसरे के साथ आखिरी सांस तक हंसेंगे और हम पर हंसने वालों और आलोचना करने वालों को दिखायेंगे कि वो सब गलत थे। सुकेश ने लिखा कि जीत हमारी हो होगी और बहुत जल्द होगी। अब दुनिया इस जीत को जल्द ही देखेगी।

पहले भी कई बार लिख चुके हैं लेटर
सुकेश चंद्रशेखर ने पहले से ही कई बार बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के नाम पर लिखे गए पत्रों के माध्यम से अपने प्यार की भावनाओं को व्यक्त किया है। इसी साल मार्च में अपने जन्मदिन के मौके पर भी उन्होंने एक खास पत्र जैकलीन के नाम पर लिखा था। फिर, अप्रैल में एक और पत्र मीडिया के सामने आया था। इसके बाद मई में उन्होंने फिर से एक पत्र के माध्यम से अपने दिल की बात बताई, और सुकेश ने हमेशा दावा किया कि वह जैकलीन के साथ प्यार में थे। इस दौरान, उन्होंने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए और उनके साथ कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

READ ALSO : वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार भारत से हारा पाकिस्तान, टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

Related Articles