मेदिनीनगर ,पलामू : पलामू पुलिस ने शिवाला घाट शिव मंदिर से अष्टधातु के लड्डू गोपाल की मूर्ति, भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी के मुकुट के चोरी के मामले का उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त मो़ सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है। जो सदर थाना के पोखराहा खुर्द गांव का रहने वाला है। उसके निशानदेही पर पुलिस ने बिहार राज्य के रोहतास जिला के सासाराम मुफ्फसिल थाना अंतर्गत अमरातालाब के सोना-चांदी के व्यापारी उपेंद्र कुमार सेठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से क्षतिग्रस्त अवस्था में चांदी के मुकुट को बरामद कर लिया है।
इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त बाइक जेएच 03 एबी 5819 , रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया है। हालांकि रेहला थाना का रहने वाला सरगना अभी भी फरार है और अष्टधातु के लड्डू गोपाल की मूर्ति की बरामदगी शेष है। सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने सोमवार को सदर इंसपेक्टर के कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि 11 सितंबर की रात में चोरी की घटना के बाद एसपी ने उनके नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था।
टीम ने चोरी की घटना के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान शुरु किया गया। जिसमें विभिन्न थाना की पुलिस, तकनीकी सेल का सहयोग लिया गया। जिसमें पुलिस के हत्थे मो़ सोहेल चढ़ गया। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी।
उसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सासाराम मुफ्फसिल थाना अंतर्गत अमरातालाब के सोना चांदी के व्यापारी उपेंद्र कुमार सेठ को गिरफ्तार किया। उसके पास से क्षतिग्रस्त अवस्था में चांदी के मुकुट को बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि वह मूर्ति को तोड़कर उसको गलाने वाला ही था कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने बताया कि मुकुट के लिए मात्र छह हजार रुपए दिए थे। हालांकि चोरी की घटना का मुख्य आरोपित अभी भी फरार है। वह पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। उसकी गिरफ्तारी होने पर अष्टधातु के लड्डू गोपाल की मूर्ति का भी पता चल सकेगा। मौके पर शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, एसआई अजीत कुमार मुंडा, एएसआई रेवा शंकर राणा, नबी अंसारी आदि मौजूद थे।
READ ALSO : लोहरदगा के कैरो में फायरिंग, लोगों में दहशत
बाक्स : छापेमारी दल में ये रहे शामिल
शिवाला घाट शिव मंदिर से अष्टधातु के लड्डू गोपाल की मूर्ति, भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी के मुकुट के चोरी के मामले का उद्धेदन के लिए छापेमारी दल का गठन किया था। जिसमें शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार, एसआई ऋषिकेश राय, अजीत कुमार मुंडा, एएसआई अभिमन्यु सिंह, नबी अंसारी, सुधीर कुमार, रेवाशंकर राणा, रामजीत सिंह, जवान शारिक इरशाद, राकेश सिंह, रामजी रविदास, सहायक पुलिस प्रफुल्ल कुमार सिंह शामिल थे।