इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी सगी बहन और चार साल की मासूम भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है और हर कोई स्तब्ध है।
घटना का विवरण
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के महेरा चुंगी चौराहे के पास रहने वाले पूर्व सीएमओ डॉ. एलएस चौहान के घर में रविवार की देर शाम यह खूनी वारदात हुई। डॉ. चौहान अपनी 40 वर्षीय बेटी ज्योति और चार साल की नातिन ताशू के साथ रहते थे। शनिवार को ज्योति के पति राहुल भी घर आए थे। इसी मकान में डॉ. चौहान का बेटा हर्षवर्धन भी अपने परिवार के साथ रहता है।
रविवार रात करीब 9 बजे हर्षवर्धन ने अपनी बहन ज्योति और भांजी ताशू पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलीबारी की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो देखा कि ज्योति और ताशू खून से लथपथ पड़े थे। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संपत्ति विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। पूर्व सीएमओ डॉ. एलएस चौहान ने अपनी 25 बीघा जमीन और एक मकान अपनी बेटी ज्योति के नाम कर दिया था। इससे हर्षवर्धन नाराज था और इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था।
आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
Read Also- महाकुंभ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी रहे मौजूद