Home » Varanasi: मान मंदिर घाट पर नाव पलटी, बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित

Varanasi: मान मंदिर घाट पर नाव पलटी, बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित

पुलिस प्रशासन की ओर से नाव यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट पहनने का नियम लागू किया गया था। इस कारण सभी नाव सवार लाइफ जैकेट पहने हुए थे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वाराणसी : मान मंदिर घाट पर एक बड़ी नाव ने शुक्रवार को छोटी नाव को टक्कर मार दी, इससे नाव पलट गई। हादसे के समय नाव पर करीब 12-13 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखा था, जिससे कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। पास ही में मौजूद एक बड़ी नाव ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त छोटी नाव अस्सी घाट की थी। उसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या कम थी।

लाइफ जैकेट पहने हुए थे सभी यात्री

पुलिस प्रशासन की ओर से नाव यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट पहनने का नियम लागू किया गया था। इस कारण सभी नाव सवार लाइफ जैकेट पहने हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गंगा में शाम पांच बजे के बाद सभी नावों के संचालन पर रोक लगा दी। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए चप्पू बोटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Read Also: Ghazipur Accident: भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

Related Articles