Home » सरयू ने ढुल्लू पर बोला हल्ला, भूखंडों का ब्योरा किया सार्वजनिक

सरयू ने ढुल्लू पर बोला हल्ला, भूखंडों का ब्योरा किया सार्वजनिक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Saryu against Dhullu: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एक बार फिर धनबाद के भाजपा प्रत्याशी व बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो पर हमला बोला है। पिछली बार उन्होंने ढुल्लू महतो से जुड़ी कंपनियों का ब्योरा दिया था, जबकि इस बार उन्होंने ढुल्लू महतो से जुड़े भूखंड या जमीन का ब्योरा सार्वजनिक किया है।

सरयू ने कहा कि भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं अन्य राष्ट्रीय व राज्य नेताओं को उनके धनबाद से घोषित प्रत्याशी के बारे में अपने अद्यतन ज्ञानकोश से कतिपय जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं।

ये जानकारियां धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी के उस समय के 20 वर्ष के उम्र वाले सुपुत्र प्रशांत कुमार के नाम पर वर्ष 2022 में 2.06 करोड़ के सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खरीदे गए तीन भूखंडों के बारे में है। इन भूखंडों की रजिस्ट्री के दस्तावेज की प्रति मेरे पास उपलब्ध है।

इस सूचना में मै इन भूखंडों का म्यूटेशन करने के लिए वहां के अंचलाधिकारी कार्यालय में की जा रही कार्रवाई के बारे में आधिकारिक दस्तावेज सार्वजनिक कर रहा हूं। इन दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न हैं। तीन अलग-अलग की गई रजिस्ट्री के अनुसार, खरीदे गए भूखंडों का क्षेत्रफल करीब 80 डिसमिल है। ये भूखंड धनबाद के नवाडीह में स्थित हैं।

Saryu against Dhullu: भूखंडों की खरीद और भुगतान किया हुआ स्टांप शुल्क का ब्योरा निम्नवत है

1. भूखंड संख्या -1

ख़रीद की तिथि – 5 जनवरी 2022

भूखंड का क्षेत्रफल – 16 डिसमिल

भूखंड का पता – मौजा-नवाडीह, सर्किल-धनबाद

भूखंड की क़ीमत – 46,75,000 रुपये

स्टाम्प शुल्क भुगतान – 1,87,000 रुपये

भूखंड का क्रेता – प्रशांत कुमार, उम्र – 21 वर्ष अभिभावक – ढुल्लू महतो, ग्राम- चिटाही, पो॰ – टुंडू, थाना – बरोरा, बाघमारा, जिला-धनबाद.

भूखंड विक्रेता – कामख्या नारायण सिंह, अंबिकापुरम, एलसी रोड, धनबाद.

खाता नंबर 36 और 50

प्लॉट नंबर 1623, 1672, 1624

2. भूखंड संख्या – 2

ख़रीद की तिथि – 24 जनवरी 2022

भूखंड का क्षेत्रफल – 56 डिसमिल

भूखंड का पता – मौजा नवाडीह, सर्किल-धनबाद

भूखंड की क़ीमत – 1,36,36,000 रुपये

स्टाम्प शुल्क भुगतान – 5,45,450 रुपये

भूखंड का क्रेता – प्रशांत कुमार, उम्र – 21 वर्ष अभिभावक – ढुल्लू महतो, ग्राम- चिटाही बस्ती,पो॰ – टुंडू, थाना – बरोरा, बाघमारा, जिला-धनबाद.

भूखंड विक्रेता – कामख्या नारायण सिंह एवं आशा देवी, अंबिकापुरम, एलसी रोड, धनबाद.

खाता नंबर 50

प्लॉट नंबर 1624 और 1626

3. भूखंड संख्या – 3

ख़रीद की तिथि – 29 अप्रैल 2022

भूखंड का क्षेत्रफल – 8 डिसमिल

भूखंड का पता – मौजा-नवाडीह, सर्किल-धनबाद

भूखंड की क़ीमत – 23,40,000 रुपये

स्टाम्प शुल्क भुगतान – 93,600 रुपये

भूखंड का क्रेता – प्रशांत कुमार, उम्र – 21 वर्ष अभिभावक – ढुल्लू महतो, ग्राम- चिटाही, पो॰ – टुंडू, थाना- बरोरा, बाघमारा, जिला-धनबाद.

भूखंड विक्रेता – श्री नारायण मंडल, करोयाटांड, बर्ली अड्डा, धनबाद.

खाता नंबर 104

प्लॉट नंबर-1624 और 1674

इन भूखंडों की सरकारी दर पर कीमत और स्टांप शुल्क के भुगतान का ब्योरा सुलभ जानकारी हेतु निम्नवत हैः-

क. भूखंड की सरकारी दर पर क़ीमत – 46,75,000 रुपये

ख. भूखंड की सरकारी दर पर क़ीमत – 1,36,36,000 रुपये

ग. भूखंड की सरकारी दर पर क़ीमत – 23,40,000 रुपये

अ. तीन भूखंडों की सरकारी दर पर कुल कीमत (क+ख+ग) 2,06,51,000 रुपये

क. स्टाम्प शुल्क भुगतान – 1,87,000 रुपये

ख. स्टाम्प शुल्क भुगतान – 5,45,450 रुपये

ग. स्टाम्प शुल्क भुगतान – 93,600 रुपये

(आ) कुल स्टांप शुल्क भुगतान का जोड़ (क+ख+ग)- 8,26,050 रुपये

सरकारी दर पर भूखंडों की कुल कीमत (अ) और कुल स्टांप शुल्क भुगतान (आ) के ब्यौरों का

जोड़ =अ+आ= 2,06,51,000 रुपये

स्टाम्प ड्युटी भुगतान 8,26,500

भुगतान का कुल जोड़ – 2,06,51,000+ 8,26,050=2,14,77,500 (दो करोड़ 14 लाख 77 हजार 500 रुपये)

उपर्युक्त भूखंडों के रजिस्ट्रेशन के उपरांत स्थानीय अंचल कार्यालय में उनके म्यूटेशन के लिए हो रही कार्रवाई के सरकारी दस्तावेजों की आधिकारिक प्रतियां संलग्न हैं, जिनके साथ उपर्युक्त विवरण के कई तथ्यों का मिलान किया जा सकता है।

भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं, खास कर झारखंड प्रदेश के प्रभारी को उपर्युक्त ज्ञानकोश में निहित सूचनाओं पर अपने ज्ञान के अनुसार स्पष्टीकरण देना चाहिए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उक्तियों के अनुरूप प्रभारी की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इसमें से कतिपय जानकारियां दो वर्ष पूर्व झारखंड के कतिपय प्रमुख अखबारों में संक्षेप में प्रकाशित हो चुकी हैं।

 

Read also:- RJD ने जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट, दो मुस्लिम नेताओं को मिला टिकट, लालू यादव ने बेटी रोहिणी और मीसा भारती को भी मैदान में उतारा

Related Articles