- परीक्षा 11 फरवरी से तीन मार्च तक दो पालियों में होगी आयोजित, 1800 परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा
- अभी तक चार लाख मैट्रिक और तीन लाख इंटरमीडिएट के लिए छात्रों ने भरे हैं आवेदन
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है।परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जैक सचिव ने बताया कि परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। यह परीक्षा तीन मार्च तक चलेगी। परीक्षा में कुल छह लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें चार लाख मैट्रिक और तीन लाख इंटर के परीक्षार्थी शामिल हैं, हालांकि बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन अभी 30 दिसंबर तक लिए जा रहे हैं, जिसके बाद यह संख्या बढ़ सकती है। दसवीं और 12वीं की परीक्षा दो पाली में होंगी। जिनमें पहली पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 10वीं की परीक्षाएं होंगी और दूसरे पाली में दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:15 बजे तक 12वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी।
जैक इस बार भी सीबीएसई और आइसीएसइ बोर्ड से पहले मई अंत तक रिजल्ट देने की भी तैयारी में है। जैक के अनुसार मैट्रिक व बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे राज्य में लगभग 1800 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिसकी तैयारी जनवरी तक कर ली जाएगी। इस बार बोर्ड परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी। मालूम हो कि नए पैटर्न पर परीक्षा आयोजन को लेकर अफवाह उड़ रही थी।
पहले दिन वोकेशनल विषय की होगी परीक्षा
झारखंड बोर्ड के दसवीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही है, जिसमें पहले दिन की परीक्षा आइआइटी व वोकेशनल विषय की होगी। जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा भी इसी दिन शुरू हो रही है। पहले दिन इंटर के तीनों संकाय में वोकेशनल विषय की परीक्षा होगी। दसवीं की परीक्षा के अंतिम दिन गणित विषय रखा गया है जबकि इंटर में मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जैक का वेबसाइट पर जारी किया गया है।
50 अंक के सब्जेक्टिव परीक्षा होगी
जैक इस बार भी पुराने पैटर्न पर ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा लेगा। इसी पर तैयारी की गई है। जिसमें 50 अंक सब्जेक्टिव परीक्षा, 30 अंक की आब्जेक्टिव परीक्षा और 20 अंक इंटरनल एसेसमेंट या प्रैक्टिकट के लिए दिए जाएंगे। पिछली बार 2024 में इसी आधार पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।
इस माह के अंत जैक माडल प्रश्नपत्र होगा जारी
मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर जैक इस माह के अंत तक माडल प्रश्नपत्र जारी करेगा। जिसके आधार पर बच्चों को पैटर्न समझने में आसानी होगी। साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सैंपल प्रश्न पत्र काफी सहायक साबित होंगे। पिछली बार भी माडल प्रश्न पत्र जारी किया गया था,
साथ ही इसके उत्तर भी जारी किए गए थे। इन माडल प्रश्नपत्र को स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी तैयारी भी करायी जाएगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए कम से कम तीन-तीन माडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे।
तनाव मुक्ति के लिए 15 मिनट अतिरिक्त
परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति करने के लिए इस बार भी 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस समय पर परीक्षार्थी प्रश्न पत्र का मुआयना कर सकेंगे और प्रश्नों को समझ सकेंगे। इसके पश्चात वे उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिख पाएंगे। यह अतिरिक्त समय दोनों मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में मान्य होगी।