खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में एक सनसनीखेज वारदात में जेडीयू नेता और बेलदौर से विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बुधवार को चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में उस वक्त हुई जब कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ गोदाम से घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही कौशल सिंह वहां पहुंचे, बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कौशल सिंह जेडीयू के जिला महासचिव थे और पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
भतीजे पर हत्या का आरोप
परिजनों ने इस हत्या का आरोप कौशल सिंह के भतीजे पर लगाया है। उनका कहना है कि दोनों के बीच पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा था। परिजनों के अनुसार, उसी विवाद को लेकर यह हमला करवाया गया।
पार्टी में शोक की लहर
कौशल सिंह की हत्या से जेडीयू में शोक की लहर है। विधायक पन्नालाल सिंह पटेल खुद चार बार के विजेता हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। उनका राजनीतिक सफर समता पार्टी से शुरू होकर जेडीयू तक पहुंचा है। उन्होंने 2000 में चौथम से पहली बार जीत दर्ज की थी और 2010 से बेलदौर सीट से लगातार विधायक हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।