Home » Giridih-Theft-News : रामनवमी में शिक्षक का सूना घर बना अपराधियों का निशाना, लाखों की चोरी

Giridih-Theft-News : रामनवमी में शिक्षक का सूना घर बना अपराधियों का निशाना, लाखों की चोरी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह (झारखंड) : जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो इलाके का है, जहां एक शिक्षक सुनील पासवान के घर में करीब चार लाख रुपये की चोरी की गई। चोर 1.5 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और बच्चों की गुल्लक में रखी रकम लेकर फरार हो गए।

त्योहारी मौसम में गांव थे घर के लोग

शिक्षक सुनील पासवान अपने परिवार के साथ रामनवमी पर्व मनाने के लिए बिरनी प्रखंड स्थित पैतृक गांव केंदुआ गए हुए थे। गुरुवार को जब वे अपने गिरिडीह स्थित घर लौटे तो देखा कि मुख्य गेट टूटा हुआ था और कमरों का सामान बुरी तरह बिखरा पड़ा था।

चोर ले उड़े नकदी, जेवर और बच्चों की गुल्लक

जैसे ही सुनील पासवान ने घर के भीतर प्रवेश किया, उन्हें अंदेशा हो गया कि चोरी हुई है। जांच करने पर उन्होंने पाया कि करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, तीन से अधिक सोने-चांदी के गहने और बच्चों की गुल्लक में रखी राशि चोरी हो चुकी थी।

पुलिस सक्रिय, शुरू हुई जांच

घटना की सूचना पचम्बा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच तेज़ी से चल रही है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए हर एंगल से कार्रवाई की जा रही है।

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि त्योहारों के दौरान पुलिस गश्ती को बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके।

Related Articles