भागलपुर : बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला भागलपुर से सामने आया है, जहां विक्रमशिला सेतु टीओपी के पास खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया। इस हादसे में कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, जिससे कई गरीब परिवार बेघर हो गए हैं।
आग ने 8 झोपड़ियों को लिया अपनी चपेट में
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग एक झोपड़ी से शुरू हुई और तेज़ हवाओं के कारण कुछ ही मिनटों में पास की 8 झोपड़ियों में फैल गई। झोपड़ियों में रखे सभी घरेलू सामान, बिस्तर, कपड़े और खाने-पीने की वस्तुएं जलकर राख हो गईं। घटना के वक्त लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक लाखों की संपत्ति जलकर बर्बाद हो चुकी थी। सौभाग्यवश किसी की जान नहीं गई, लेकिन आर्थिक नुकसान अत्यधिक है।
प्रशासन कर रहा है राहत कार्य, दिया जा रहा है अस्थायी आश्रय
घटना के बाद प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। प्रभावित परिवारों को अस्थायी टेंट, भोजन और ज़रूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। कई परिवारों को फिलहाल पास के स्कूल या सरकारी भवनों में शिफ्ट किया गया है।