नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में राजगीर स्थित प्रसिद्ध नौलखा मंदिर में रात हुई बड़ी लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर के श्वेतांबर धर्मशाला परिसर स्थित कार्यालय से दानपात्र की तीन पेटियों को चोरों ने लूट लिया था। विरोध करने पर नाइट गार्ड पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सनसनीखेज मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी के बेटे और भतीजे समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई भारी रकम – ₹8 लाख 5 हजार नकद और घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि घटना पूर्व नियोजित थी और इसमें मंदिर से जुड़े लोगों की मिलीभगत थी। मुख्य पुजारी के पुत्र और भतीजा न केवल मंदिर के अंदरूनी हालात से वाकिफ थे, बल्कि उन्होंने ही लूट की पूरी साजिश रची थी। उनके साथ तीन अन्य अपराधियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि नौलखा मंदिर राजगीर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां देशभर से श्रद्धालु दर्शन और दान के लिए आते हैं। मंदिर परिसर में रखी गई दान पेटियों में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में नकदी एकत्र होती है। इसी लालच में आरोपियों ने इस संगठित अपराध को अंजाम दिया।
पुलिस ने घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। साथ ही, नाइट गार्ड को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
इस घटना से श्रद्धालुओं में रोष है और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है।