Home » Ranchi Crime News : डोरंडा में रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार पर हमला, तीन के खिलाफ एफआईआर

Ranchi Crime News : डोरंडा में रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार पर हमला, तीन के खिलाफ एफआईआर

Ranchi Crime News : दयानंद ने बिना मूल्य खैनी देने से मना किया, तो तीनों आरोपियों ने उन्हें अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

by Suhaib
Ranchi Doranda area shopkeeper attacked for not paying extortion; police registered FIR against three accused.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर एक दुकानदार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डोरंडा के भवानीपुर निवासी दयानंद कुमार यादव ने डोरंडा थाना में एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार, 6 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे सुडू अंसारी अपने दो अज्ञात सहयोगियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा। ये लोग पहले से ही प्रतिदिन रंगदारी के तौर पर मुफ्त में खैनी लेते आ रहे थे। जब दयानंद ने बिना मूल्य खैनी देने से मना किया, तो तीनों आरोपियों ने उन्हें अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सुडू अंसारी ने लोहे के समान, डंडे और बेल्ट से सिर पर वार कर दिया, जिससे दयानंद के सिर से काफी खून बहने लगा और वह गिर पड़े।

बताया गया कि आरोपी के दो अन्य साथियों ने भी दयानंद को बेरहमी से लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा, जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में सूजन और गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह घायल को बचाया और पास के चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुंचाया।

एफआईआर के अनुसार, हमले से दयानंद शारीरिक रूप से घायल होने के साथ मानसिक रूप से भी आहत हैं। उसे और उसके परिवार को अब सुडू अंसारी व उसके सहयोगियों से जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कांड की जांच सहायक अवर निरीक्षक नंद किशोर राम को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Read Also: Jharkhand Maoist Security : झारखंड में माओवादियों के ‘प्रतिरोध सप्ताह’ व 15 अक्टूबर को बंद के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी, CRPF की 12 बटालियन समेत भारी संख्या में फोर्स तैनात

Related Articles

Leave a Comment