Home » RANCHI DC NEWS: राजधानी में चल रही सड़क परियोजनाओं की समीक्षा कर बोले डीसी-लापरवाही बर्दाश्त नहीं

RANCHI DC NEWS: राजधानी में चल रही सड़क परियोजनाओं की समीक्षा कर बोले डीसी-लापरवाही बर्दाश्त नहीं

RANCHI NEWS: रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की, धीमी प्रगति वाली परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

by Vivek Sharma
RANCHI DC MEETING
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने धीमी कार्य प्रगति वाली परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य आमजन की सुविधा और विकास से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अतिक्रमण करने वालों को नोटिस

उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से यह भी पूछा कि क्या जिले में कोई कार्य प्रशासनिक स्तर पर लंबित है या किसी विवाद अड़चन की वजह से देरी हो रही है। इसके अलावा उन्होंने मुआवजा भुगतान लंबित परियोजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि जिन परियोजनाओं में मुआवजा भुगतान लंबित है उसे शीघ्र निपटाया जाए ताकि निर्माण कार्य जारी रहे। विशेष रूप से सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने अंचल अधिकारी को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और इस मुद्दे को प्राथमिकता से हल करने के लिए कहा।

सहयोग करेगा जिला प्रशासन

उपायुक्त ने कहा कि सभी सड़क परियोजनाओं को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाना चाहिए  ताकि आम जनता को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से निर्माण कार्यों में हरसंभव सहयोग की बात कही।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में अपर समाहर्ता रांची राम नारायण सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के. के. राजहंस, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग विनोद कच्छप, एसडीओ सुमन कुमार और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

READ ALSO: JHARKHAND BLOOD BANK NEWS: स्वास्थ्य विभाग की बैठक में ब्लड बैंक संचालन को लेकर समीक्षा, इन निर्देशों का करना होगा पालन

Related Articles