पलामू (झारखंड) : नेशनल हाइवे और रेलवे के निर्माण स्थलों पर हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद पलामू जोन की पुलिस ने आजाद सरकार और राहुल दुबे आपराधिक गिरोह को अपने रडार पर ले लिया है। इन गिरोहों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके लिए स्पेशल टीम का गठन और अंतर जिला समन्वय की प्रक्रिया तेज हो गई है।

NH-39 और रेलवे साइट पर आईजी ने किया सुरक्षा निरीक्षण
पलामू प्रमंडल के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने मंगलवार को पलामू जिले के सिंगर खुर्द स्थित NH-39 कंस्ट्रक्शन साइट और लातेहार जिले के फूलबसिया रेलवे निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम भी उनके साथ मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करते हुए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने और मजदूरों के कैंप शिफ्ट करने का निर्देश दिया।
Azad Sarkar Gang : फायरिंग की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
कुछ दिन पहले NH-39 के निर्माण स्थल पर आजाद सरकार गिरोह द्वारा फायरिंग की गई थी, जिसमें एक मजदूर घायल हो गया था। इसी तरह लातेहार के रेलवे साइट पर राहुल दुबे गिरोह द्वारा भी फायरिंग की गई थी। इन घटनाओं के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और उच्चस्तरीय कार्रवाई की योजना बनाई गई।
Azad Sarkar Gang : अपराधियों के खिलाफ स्पेशल टीम का गठन
आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि आजाद सरकार और राहुल दुबे के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन यूनिट बनाई गई है, जो छापेमारी और निगरानी का कार्य कर रही है। इसके अलावा रामगढ़ जिला पुलिस बल के साथ भी समन्वय बनाकर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश
नेशनल हाइवे 39 और रेलवे साइट पर CCTV अनिवार्य।
मजदूरों के कैंप को अधिक सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया।
सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई।
स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और रूटीन गश्ती बढ़ाने के निर्देश।