Jamshedpur News : सरकार जमीन की कीमतें बढ़ाने जा रही है। जमशेदपुर में भूमि की कीमतों में वृद्धि होने जा रही है। नई कीमतें एक अगस्त से लागू हो जाएंगी। कीमतों में 10 प्रतिशत की बढोतरी की जा रही है। यानि, अब सरकार जमीन की नई कीमतों पर रजिस्ट्री करेगी। जमीन की कीमतों में बढोतरी से जमशेदपुर में रियल इस्टेट बाजार आसमान पर पहुंचेगा। शहर में सबसे महंगी जमीन सर्किट हाउस एरिया और बिष्टुपुर इलाके की है। इसके बाद साकची का नंबर आता है। जमशेदपुर के सभी क्षेत्र में जमीन व इमारतों के रेट का खाका तैयार हो गया है। जमशेदपुर में जमीन व इमारतों के रेट साल 2023 में बढ़ाए गए थे। यह रेट हर दो साल बाद बढ़ाए जाते हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों में जमीन के दाम पिछले साल बढ़ाए गए थे। अब साल 2026 में ग्रामीण इलाकों में भी जमीन के रेट में बढोतरी की जाएगी।
सोनारी में खूब महंगी हो गई जमीन
जुगसलाई में इमारतों का वर्तमान रेट 4312 रुपये प्रति वर्ग फीट है। इसे बढ़ा कर 4743 रुपये प्रति वर्गफीट कर दिया गया है। यहां जमीन का वर्तमान रेट 3 लाख 97 हजार 317 रुपये प्रति डिस्मिल है। एक अगस्त से यह रेट 4 लाख 37 हजार 49 हो जाएगा। सोनारी में इमारतों का वर्तमान रेट 5510 रुपये प्रति वर्ग फीट है। इसे बढ़ा कर 6061 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया है। सोनारी में जमीन का वर्तमान सर्किल रेट 10 लाख 51 हजार 876 रुपये प्रति डिस्मिल है। इसे बढ़ा कर 11 लाख 57 हजार 64 रुपये कर दिया गया है। उलियान में इमारतों का वर्तमान रेट 5510 रुपये प्रति वर्ग फीट है। इसे बढ़ा कर 6061 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया है। उलियान में जमीन का वर्तमान रेट 7 लाख 64 हजार 287 रुपये है। अब इसे बढ़ा कर 8 लाख 40 हजार 716 रुपये प्रति डिस्मिल कर दिया गया है। भाटिया बस्ती में इमारतों का वर्तमान रेट 5005 रुपये प्रति वर्ग फीट है। इसे बढ़ा कर 5506 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया है। इस इलाके में जमीन का वर्तमान रेट 7 लाख 42 हजार 618 रुपये प्रति डिस्मिल है। इसे बढ़ा कर 8 लाख 16 हजार 880 रुपये कर दिया गया है। मोहरदा में इमारत का वर्तमान रेट 4752 रुपये प्रति वर्ग फीट है। इसे बढ़ा कर 5227 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया है। यहां जमीन का रेट वर्तमान में 6 लाख 29 हजार 909 रुपये प्रति डिस्मिल है। इसे बढ़ा कर 6 लाख 92 हजार 900 रुपये प्रति डिस्मिल कर दिया गया है।
मानगो में भी जम कर बढ़े जमीन के रेट
मानगो में जमीन के रेट जम कर बढ़ाए गए हैं। यहां मानगो सभी इलाकों में इमारतों का वर्तमान रेट 4126 रुपये प्रति वर्ग फीट है। अब इसे बढ़ा कर 4539 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया है। मानगो के वार्ड नंबर 10 बालीगुमा में जमीन का वर्तमान रेट 3 लाख 63 हजार 376 रुपये प्रति डिस्मिल है। इसे बढ़ा कर 3 लाख 99 हजार 714 रुपये रुपये प्रति डिस्मिल कर दिया गया है। मानगो वार्ड नंबर 9 डिमना में जमीन का वर्तमान रेट 4 लाख 88 हजार 663 रुपये रुपये प्रति डिस्मिल है। अब इसे बढ़ा कर 5 लाख 37 हजार 529 रुपये कर दिया गया है। मानगो वार्ड नंबर 10 और 8 में जमीन का वर्तमान रेट 4 लाख 9 हजार 735 रुपये रुपये प्रति डिस्मिल है। अब इसे बढ़ा कर 4 लाख 50 हजार 709 रुपये रुपये प्रति डिस्मिल कर दिया गया है। मानगो वार्ड नंबर 9 में जमीन का वर्तमान रेट 4 लाख 9 हजार 735 रुपये प्रति डिस्मिल है। अब इसे बढ़ा कर 4 लाख 54 हजार 806 रुपये रुपये प्रति डिस्मिल कर दिया गया है। पारडीह वार्ड नंबर आठ और नौ में जमीन की वर्तमान कीमत 3 लाख 62 हजार 564 रुपये प्रति डिस्मिल है। अब इसे बढ़ा कर 3 लाख 98 हजार 820 रुपये प्रति डिस्मिल कर दिया गया है।