Home » JHARKHAND : झारखंड के 24 डीएसपी बने एसपी, यूपीएससी ने लगाई मुहर, पढ़ें कौन-कौन बने आईपीएस

JHARKHAND : झारखंड के 24 डीएसपी बने एसपी, यूपीएससी ने लगाई मुहर, पढ़ें कौन-कौन बने आईपीएस

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड पुलिस सेवा के 24 डीएसपी को एसपी रैंक में प्रोन्नति मिल गई है. सोमवार को यूपीएसएसी के दिल्ली स्थित ऑफिस में हुए सलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद प्रोन्नति पर सहमति बनी. इसके अलावा वन सेवा के एक पदाधिकारी को भारतीय वन सेवा में प्रोन्नति देने पर मुहर लगी. यूपीएससी की सेलेक्शन कमेटी की मिनट्स जारी होने के बाद इस संबंध में आधिकारिक तौर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

सभी के सर्विस रिकॉर्ड और परफॉर्मेंस को आधार बनाकर प्रोन्नति की फाइल तैयार की गई थी. सलेक्शन कमेटी की बैठक में झारखंड सरकार की तरफ से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कार्मिक विभाग की सचिव वंदना दादेल और डीजीपी अजय कुमार सिंह शामिल हुए थे.

सेकेंड बैच के तीन और थर्ड बैच के एक को नहीं मिली प्रोन्नति
बैठक में सेकेंड बैच के तीन डीएसपी राधा प्रेम किशोर, शिवेंद्र और मुकेश महतो के नाम पर विचार नहीं किया गया. सीबीआई जांच के दायरे में होने के कारण इन अधिकारियों की प्रोन्नति पर विचार नहीं किया गया. जबकि धनबाद में फायरिंग केस में आरोपी और चार्जशीटेट होने के कारण वरीयता क्रम में ऊपर होने के बावजूद मजरूल होदा के नाम पर विचार नहीं किया गया.

24 रिक्तियों को लेकर वरीयता के आधार पर चर्चा हुई
झारखंड पुलिस में 2017, 2018, 2019 और 2020 बैच की 24 रिक्तियों को लेकर वरीयता के आधार पर चर्चा हुई. खेल कोटा से बहाल सरोजनी लकड़ा और अमेल्डा एक्का को भी आईपीएस में प्रोन्नति दी गई है. सेकेंड बैच के डीएसपी रहे सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय,विजय आशीष कुजूर को भी आईपीएस का 2017 बैच आवंटित किया गया है. इसके अलावा थर्ड बैच से दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार के नाम पर चर्चा हुई. थर्ड बैच के डीएसपी को 2018, 2019 और 2020 की रिक्तियों में समायोजित किया जाएगा.

Related Articles