Home » Jharkhand Governor meeting : प्रभारी कुलपति, सीसीडीसी, प्रॉक्टर समेत अन्य पर होगी कार्रवाई, राज्यपाल से मिले वित्त मंत्री, जानें क्या है मामला

Jharkhand Governor meeting : प्रभारी कुलपति, सीसीडीसी, प्रॉक्टर समेत अन्य पर होगी कार्रवाई, राज्यपाल से मिले वित्त मंत्री, जानें क्या है मामला

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शुक्रवार को राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से राज भवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से पलामू जिले के नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता और अनियमितताओं की जांच कराने के लिए आभार व्यक्त किया।

राज्यपाल से शीघ्र कार्रवाई का आग्रह

वित्त मंत्री ने राज्यपाल से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय भवन निर्माण में हुई अनियमितताओं और दोषपूर्ण कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। इनमें प्रभारी कुलसचिव, सीसीडीसी, प्रॉक्टर और अन्य दोषी अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय भवन के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्वतंत्र एजेंसी से विस्तृत जांच कराई जाए।

राज्यपाल की त्वरित कार्रवाई

13 फरवरी, 2025 को वित्त मंत्री ने राज्यपाल से नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत की थी। राज्यपाल ने इस शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया, जो स्थल निरीक्षण कर जांच में पाए गए विसंगतियों पर रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि निर्माण कार्य स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप नहीं किया गया और संवेदक द्वारा निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया था।

विकास योजनाओं की दी जानकारी

मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने राज्यपाल को 2024-25 के राजस्व संग्रहण और राज्य के विकास योजनाओं की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी।

Related Articles