Home » मिया खलीफा को फिलिस्तीन का सपोर्ट करना पड़ा महंगा, प्लेबॉय ने मिया का चैनल किया डिलीट, हुई ट्रोल

मिया खलीफा को फिलिस्तीन का सपोर्ट करना पड़ा महंगा, प्लेबॉय ने मिया का चैनल किया डिलीट, हुई ट्रोल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : फिलिस्तीन-इजराइल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज यह युद्ध भयंकर साबित हो रह है। ऐसे में एक्टर एंड मॉडल मिया खलीफा ने इस मुद्दे पर अपने विचारों का सामर्थ्य दिखाया है। वे सोमवार को अपने समर्थन के रूप में एक्स पर ट्रेंड कर रही थी। दरअसल उन्होंने फ़िलिस्तीन के पक्ष में ट्वीट कर अपनी राय दे दी है जिससे लोग भड़क गए हैं। मिया खलीफा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर चर्चा को बढ़ावा दे रहा है। अपने राय के वजह से वो बुरी फंस गई हैं। खबरें आ रही है कि मिया के ट्वीट की वजह से ब्रॉडकास्टर टॉड शैपिरो ने उन्हें अपने डील से बाहर कर दिया है। वहीं ‘Playboy’ मैग्जीन ने भी सोमवार को लेबनानी पॉर्न स्टार मिया खलीफा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके अलावा मिया सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हो रही हैं।

तनाव और हिंसा में घिरा है दोनों देश

शनिवार को हमास आतंकवादियों द्वारा इज़राइल में घुसपैठ करने और गाजा से 3,000 से अधिक रॉकेट लॉन्च करने और उसके बाद इज़राइल रक्षा बलों के जवाबी हमले के बाद से अब तक इज़राइल और गाजा में 1,100 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच आतंकवादी समूह हमास के बीच जारी खूनी संघर्ष ने दोनों देशों को आपसी विरोध की आग में जला दिया है। इस घमासान युद्ध में अब तक इजराइल और फिलिस्तान दोनों देशों में कई मौतें हो रही हैं। इस संघर्ष से हजारों लोग घायल हो चुके हैं, और दोनों पक्षों के बीच तनाव और हिंसा तेजी से बढ़ रहे हैं।

मिया खलीफा ने क्या किया पोस्ट?

मिया ने अपनी पोस्ट में लिखा- “यदि आप फ़िलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फ़िलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप रंगभेद के गलत पक्ष पर हैं और इतिहास समय के साथ यह दिखाएगा।“ फिलिस्तीन के समर्थन में मिया का यह ट्वीट भड़काऊ साबित हो रहा है। खलीफा के इस बोल्ड ब्यान से साफ हो जा रहा है कि वो इजराइल पर किए गए फिलिस्तीन हमलों (Palestine Rocket Attack) को सही ठहरा रही हैं। साथ ही फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाने की बात कह रही हैं।

टॉड शैपिरो ने किया मिया को बाहर

खबर है कि मिया के साथ डील करने जा रहे कनाडा के ब्रॉडकास्टर टॉड शैपिरो ने उन्हें बाहर कर दिया है। शैपिरो ने लिखा, ‘मिया खलीफा यह बहुत ही डरावना ट्वीट है। आप समझें कि आपको इस डील से निकाला जा चुका है। यह बहुत ही खराब है और घृणित से भी परे है। खुद को विकसित करें और अच्छा इंसान बनें। यह बात कि आप हत्या, बलात्कार, मारपीट और बंधक बनाने को जारी रखने का समर्थन कर रही है, यह बहुत ही गंदा है। उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि आप बेहतर इंसान बनें। हालांकि, यह साफ नजर आ रहा है कि इस मामले में आप काफी देर कर चुकी हैं।‘

मिया ने शैपीरो को दिया जवाब

शैपिरो के इस ट्वीट के बाद मिया ने भी इसका इंडिरेक्टली जवाब दिया है। दिलचस्प बात यह है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद बगैर किसी का नाम लिए मिया ने शैपिरो को जवाब में ट्वीट किया, “मैं कहूँगी कि फ़िलिस्तीन का समर्थन कर के मैंने कमाई के कई मौके खो दिए हैं। हालांकि, मैं खुद पर ज़्यादा गुस्सा हूँ क्योंकि मैंने कभी इस पर गौर किया ही नहीं कि मैं यहूदियों के साथ काम कर रही हूं।” मिया खलीफा ने शापिरो की कंपनी को ‘शि*ट’ और घटिया कहा था और साथ ही ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा भी दिया था।

प्लेबॉय मैगजीन से मिया खलीफा बाहर

मिया खलीफा के विवादित बयान के बाद प्लेबॉय मैगजीन ने उन्हें बाहर निकाल दिया है। प्लेबॉय ने क्रिएटर कम्युनिटी को एक मेल में कहा कि उसने इज़रायल पर हमास के हमले के बारे में की ‘घिनौनी और निंदनीय’ टिप्पणियों पर मिया के साथ सारे रिश्ते खत्म कर दिए हैं। इस लेटर में ‘प्लेब्वॉय’ ने कहा, “हम आज आपको मिया खलीफा के साथ ‘प्लेबॉय’ के रिश्ते को खत्म करने के अपने फैसले के बारे में बताने के लिए लिख रहे हैं, जिसमें हमारे क्रिएटर प्लेटफॉर्म पर मिया के ‘प्लेबॉय’ चैनल को हटाना भी शामिल है। पिछले कुछ दिनों में, मिया ने इज़रायल पर हमास के हमलों और निर्दोष लोगों और बच्चों की हत्या का जश्न मनाते हुए घिनौनी और निंदनीय टिप्पणियाँ की हैं।” ‘प्लेब्वॉय’ ने इस बात पर जोर देते हुए लिखा, “हम स्वतंत्र अभिव्यक्ति और रचनात्मक राजनीतिक बहस को प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन नफरती भाषण के लिए हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। हम उम्मीद करते हैं कि मिया यह समझेगी कि उसके शब्दों और कामों के क्या नतीजे होंगे।”

मिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का जारी किया लेटर

मैग्जीन ने मिया के कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने के लिए भी लेटर भेजा है जिसे उन्होंने शेयर भी किया है। इसमें लिखा है, “प्लेबॉय हमेशा से अभिव्यक्ति की आज़ादी का समर्थक रहा है। हमने सभी लोगों के किसी भी सरकारी दखलअंदाजी से आजाद होकर बोलने के हक के लिए अदालतों में लड़ाई लड़ी है। 70 साल से हमने अपनी मैग्जीन के पन्नों में, अपनी वेबसाइटों पर हमारी संगोष्ठियों में नेताओं के विचारों, रचनाकारों और कलाकारों के अलग-अलग नजरिए को उजागर किया है जिन्हें हमने अपने मीडिया के कई प्रारूपों पर मंच दिया है। घिनौने और अमानवीय भाषण के लिए हमारी कंपनी में और न ही हमारे प्लेटफॉर्म पर कोई जगह है। इजरायल में निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों पर बलात्कार, अंग-भंग, हत्या और यातना सहित हमास के हमलों का जश्न मनाने वाले आपके हालिया बयान घिनौने और निंदनीय हैं। परिणामस्वरूप, हम आपको ‘प्लेबॉय’ क्रिएटर प्लेटफ़ॉर्म से स्थायी तौर से हटा रहे हैं और आपके साथ हमारे अन्य सभी कारोबारी सौदे खत्म कर रहे हैं।”

READ ALSO  : बैंक लूटने आए लुटेरों के हाथ में थी पिस्टल, मैनेजर ने दिलेरी दिखाते हुए दबोच लिया, छा गए चर्चा में

Related Articles