RANCHI (JHARKHAND): आगामी द्वितीय मिक्सड और चतुर्थ फास्ट 5 नेटबॉल (महिला एवं पुरुष) राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025 के लिए सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन रविवार को रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ट्रायल में झारखंड के 15 जिलों से आए महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड नेटबॉल संघ के महासचिव भूपेंद्र नाथ राम ने की, जबकि आयोजन का सफल संचालन रांची जिला संघ की सचिव तारा तिर्की, जोहार स्पोर्ट्स क्लब की अध्यक्ष सुमन टोप्पो और सचिव पिंटू कुमार दास के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में गुमला जिला संघ के सचिव शशि गोप और राष्ट्रीय खिलाड़ी रानी कच्छप, मेघा टोपनो, जूली केरकेट्टा, आकाश राय, पंकज टोप्पो समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। खिलाड़ियों ने खेल कौशल और फिटनेस का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज टोप्पो द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस सफल आयोजन ने राज्य में नेटबॉल को नई ऊर्जा और दिशा देने का कार्य किया है।
RANCHI NEWS: RANCHI NEWS: सदर में शुरू हुई लीवर स्पेशल ओपीडी, जानें किस दिन बैठेंगे डॉक्टर