नई दिल्ली: जेईई मेंस पहले सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2023 है। इसके बाद परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसी दिन फीस जमा करने की भी लास्ट डेट है। ऐसे में परीक्षार्थियाें काे 30 नवंबर तक अप्लाई कर देना हाेगा। आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन में सिर्फ 3 दिन शेष 30 नवंबर अंतिम तिथि
जारी शेड्यूल के अनुसार, ज्वाइट एंट्रेंस एग्जाम (Joint Entrance Examination, JEE Main Exam 2024) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के तीसरे सप्ताह में रिलीज होगी। इसके साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। परीक्षा शहर सूची और प्रवेश पत्र दोनों ही ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
JEE Main 2024: जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा:
जेईई मेंस 2024 सत्र 1 का आयोजन 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा। इनमें, अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल तेलुगु, और उर्दू शामिल हैं।
इस बार अबूधाबी में भी बनाया गया परीक्षा सेंटर:
इस बार जेईई मेंस की परीक्षा के लिए अबू धाबी को भी एग्जाम सेंटर बनाया गया है। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में घोषणा की है। दुबई और Sharjah शहर पहले से ही जेईई मेन परीक्षा के केंद्र हैं। अब अबू धाबी में भी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा।
26 मई 2024 को होगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा:
अगले साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई 2024 को होगी। इसकेलिए आवेदन की प्रक्रिया 21 से 30 अप्रैल 2024 तक कर सकेंगे।एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा का परिणाम नौ जूनको जारी किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड-2024 की वेबसाइट पर पूराशेड्यूल अपलोड कर दिया गया है। बताते चलें साल 2023 में जेईईएडवांस्ड का आयोजन चार जून को हुआ था।
READ ALSO : Indian Navy Recruitment: इंडियन नेवी में अप्रेंटिस के 275 पदों पर निकली भर्ती, 1 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि