Home » RANCHI NEWS: सिटी बस के ड्राइवर-कंडक्टरों ने नौकरी से निकालने का लगाया आरोप, सड़क पर किया प्रदर्शन

RANCHI NEWS: सिटी बस के ड्राइवर-कंडक्टरों ने नौकरी से निकालने का लगाया आरोप, सड़क पर किया प्रदर्शन

by Vivek Sharma
RANCHI NEWS: रांची में अनफिट सिटी बसों के कर्मचारियों ने दिया धरना। बिना नोटिस छंटनी का लगाया आरोप, प्रदर्शन तेज। आम लोगों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची में शुक्रवार को अचानक दर्जनों सिटी बस ड्राइवर और कंडक्टर प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए। उनका आरोप है कि नगर निगम ने बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया है। नौकरी से निकाले गए ड्राइवर-कंडक्टरों ने कचहरी चौक पर बस के सामने धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना था कि वे पिछले 15 वर्षों से अनुबंध पर काम कर रहे थे और नियमानुसार, सेवा समाप्त करने से पहले तीन महीने की सूचना दी जानी चाहिए थी। लेकिन उन्हें बिना नोटिस नौकरी से निकाल दिया गया, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।

मांगें नहीं मानी तो आंदोलन

धरना स्थल पर मौजूद कर्मियों ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो यह प्रदर्शन उग्र आंदोलन में तब्दील हो सकता है। धरना पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने 2010 से 2025 तक लगातार नगर निगम की बसें चलाईं। लेकिन उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। उनकी मांग है कि या तो उन्हें बाकी चल रही बसों में एडजस्ट किया जाए या फिर किसी अन्य विकल्प से रोजगार दिया जाए। वहीं निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अनफिट हो चुकी बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है चूंकि वे चलने लायक नहीं थी।  

READ ALSO: RANCHI SPORTS NEWS: डॉ. करमा उरांव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, जानें क्या कहा कृषि मंत्री ने

Related Articles