55
Ranchi: नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल-राजाउलातु मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सिदरौल निवासी राकेश मिंज की मौत हो गई। घटना देवी मंडप के समीप हुई, जहां एक ट्रक ने राकेश को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन में टीवी लोड था और हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वाहन और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।


