गढ़वा : Direct Collision Between Truck And Auto : झारखंड से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्चपथ (एनएच-75) पर गुरुवार देर रात ट्रक व ऑटो में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गढ़वा-मुड़ीसेमर मार्ग पर श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव के समीप हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना के सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि मृतक व घायल सभी लोग एक ही ऑटो पर सवार होकर सिलियाटोंगर गांव से निकले थे। इन्हें गुजरात के जामनगर जाने के लिए नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ना था। इस दौरान जतपुरा गांव के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट कर पुल के नीचे चली गई। इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुन कर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।
Direct Collision Between Truck And Auto : मृतक में उत्तर प्रदेश का निवासी भी शामिल
मृतकों में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के महुली गांव के केशनाथ के पुत्र बिमलेश कुमार कनोजिया (42 वर्ष), रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के सुरेश भुइयां के पुत्र अरुण भुइयां (30 वर्ष), इसी गांव के रमाशंकर भुइयां के पुत्र बिकेश भुइयां (20 वर्ष), विनोद भुइयां के पुत्र राजा कुमार (21 वर्ष) एवं रामवृक्ष भुइयां के पुत्र राजकुमार भुइयां (53 वर्ष) शामिल हैं।
वहीं, घायलों में रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के राम प्रसाद राम के पुत्र मिथिलेश भुइयां, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव के रामचंद्र भुइयां के पुत्र छोटूलाल भुइयां, रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के महावीर भुइयां के पुत्र उमेश भुइयां, रामप्रसाद भुइयां के पुत्र राकेश भुइयां, रहमुदिन अंसारी के पुत्र मेराज अंसारी एवं रामचंद्र भुइयां के पुत्र संजय भुइयां शामिल हैं।
Read Aso-पुणे पोर्श कार हादसा: रक्त नमूनों में बदलाव करने वाले डॉक्टर पर भी कार्रवाई