Home » पांच महीने में 40 हाथियों और पांच तेंदुओं की मौत, वन्यजीव संरक्षण पर सवाल!

पांच महीने में 40 हाथियों और पांच तेंदुओं की मौत, वन्यजीव संरक्षण पर सवाल!

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर : ओडिशा में जुलाई से लेकर अब तक के पांच महीनों में 40 हाथियों, पांच तेंदुओं और 200 अन्य वन्यजीवों की मौत हो गई है। यह चौंकाने वाली जानकारी मंगलवार को राज्य विधानसभा में वन और पर्यावरण मंत्री गणेश राम खुंटिया ने दी। मौत का सिलसिला 1 जुलाई से लेकर 20 नवंबर तक जारी रहा है।

विभागीय जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया

विधानसभा में बीजद सदस्य तुषार कांति बेहेरा के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री खुंटिया ने बताया कि हाथियों और तेंदुओं की मौत के मामलों की विभागीय जांच करवाई गई है। इस सिलसिले में अब तक हाथियों की मौत के मामले में कम से कम 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तेंदुओं की मौत के मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा, दो वन रक्षकों और एक अन्य वनकर्मी को ड्यूटी के प्रति लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।

वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम

वन मंत्री ने कहा कि इन घटनाओं की रोकथाम के लिए कई विशेष उपाय किए जा रहे हैं। इनमें पर्यावास उन्नयन, वृक्षारोपण, कृत्रिम जलाशयों का निर्माण, जंगलों में आग से बचाव, शिकार रोधी शिविरों की स्थापना, वन गश्त, वन्यजीवों की आवाजाही पर निगरानी, और शिकार रोधी दस्तों की तैनाती जैसी पहलें शामिल हैं। इसके साथ ही, वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

Related Articles