गिरिडीह : गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के घर में मंगलवार की रात आठ हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, घटना के बाद अपराधी फरार होने में सफल नहीं हो पाए और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जमशेदपुर के आकाश मिश्रा और टुडू विश्वकर्मा उर्फ रोहित कुमार के रूप में हुई है। हालांकि, अन्य छह अपराधी अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
डकैती की घटना
यह घटना देर रात की है, जब आठ अपराधी पुजारी के घर की चारदीवारी को फांदकर अंदर घुसे। अपराधी धारदार हथियार और पिस्तौल से लैस थे। घर में घुसते ही अपराधियों ने सबसे पहले घर की महिलाओं को कब्जे में लिया और चंद्रिका पांडेय की पत्नी और बहु से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। इसके बाद अपराधी घर के अन्य सामान भी लूटकर फरार होने लगे।
ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तारी
जैसे ही अपराधी भागने लगे, उनका एक सदस्य दलदल में फंस गया और उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दूसरी गिरफ्तारी में भी मदद की। पुलिस ने दोनों अपराधियों को पकड़ लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी की और फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और लूटे गए सामान की रिकवरी की कोशिश कर रही है।