Home » Bihar News: VIP नेता आनंद मधुकर पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज, पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप

Bihar News: VIP नेता आनंद मधुकर पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज, पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप

एफआईआर के बाद विपक्षी दलों ने VIP और इसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। मामला सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

by Rakesh Pandey
bihar news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता आनंद मधुकर एक बार फिर कानूनी शिकंजे में आ गए हैं। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने समेत कई संगीन धाराओं में गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज किया गया है।
FIR में आनंद मधुकर के साथ-साथ उनके सहयोगियों के नाम भी शामिल हैं। यह मामला सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं आनंद मधुकर

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब VIP नेता आनंद मधुकर पर गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले जनवरी 2025 में फतुहा में उनके खिलाफ मारपीट और अन्य आपराधिक गतिविधियों से संबंधित आरोप लगे थे।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आनंद मधुकर के खिलाफ विवादित गतिविधियों का इतिहास रहा है, जो VIP पार्टी की छवि पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

राजनीतिक दलों में मची खलबली, विपक्ष ने साधा निशाना

इस ताजा एफआईआर के बाद विपक्षी दलों ने VIP और इसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। विपक्ष का कहना है कि VIP जैसी पार्टियां ऐसे नेताओं को संरक्षण देकर राजनीति को अपराध से जोड़ने का काम कर रही हैं। वहीं, VIP की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

FIR में शामिल हैं ये गंभीर धाराएं:

धारा 307 (हत्या का प्रयास)

धारा 25/27 आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार रखना)

अन्य सामूहिक हिंसा व धमकी से संबंधित धाराएं

गांधी मैदान थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Read Also- Flag of Jagannath Temple : पुरी में गरुड़ ले गया भगवान जगन्नाथ मंदिर का ध्वज, क्या कोई बड़ा संकेत है ये

Related Articles