धनबाद : देश के प्रतिष्ठित माइनिंग इंजीनियर संस्थानों में से एक आइआइटी आइएसएम सुबह एक ह्रदय विदारक घटना घटी। परिसर के स्विमिंग पूल में मंगलवार की सुबह एक प्रोफेसर की डूबने से मौत हो गई। ओडिशा निवासी प्रो यशवंत अपने कुछ मित्रों के साथ आइआइटी आइएसएम परिसर के स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। इसी दौरान पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगे। सहयोगियों ने उन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला और स्टूडेंट हेल्थ सेंटर ले गए। यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आइआइटी आइएसएम के कई वरीय अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जहां आगे की कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है। परिवार को सूचना दे दी गई है। प्रोफेसर यशवंत ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी थी।
THE PHOTON NEWS BREAKING : आइआइटी आइएसएम के स्विमिंग पूल में डूबने से ओडिशा के प्रोफेसर की मौत
written by Rakesh Pandey
129
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी

