राउरकेला: 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल दलों का यहां राउरकेला में दमदार प्रदर्शन जारी है. बुधवार की सुबह खेले गये दो मैच में उत्तरप्रदेश तथा चंडीगढ़ ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा है. उत्तर प्रदेश ने जहां एक तरफा मैच में केरल को 11-1 से मात दी. वहीं चंडगढ़ भी किसी मायने में पीछे नहीं रही. दूसरे मैच में उसने आंध्रप्रदेश को 12-1 से हरा दिया. उत्तर प्रदेश की ओर से राजन गुप्ता व शाहरूख अली ने तीन-तीन गोल दागे. उधर, शाम को तीन और मैच खेले जाने हैं. इसमें हरियाणा की टीम हिमाचल से, चौथे मैच में मणिपुर की टीम जम्मू कश्मीर से तथा पांचवें मैच में कर्नाटक की टीम राजस्थान से टकरायेगी.
136
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी

