291
				
					                
									                        
									            
        जमशेदपुर: गैंगस्टर अखिलेश सिंह जसवीर सिंह सहित कई अन्य लोग रंगदारी के केस में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिए गए हैं. मामला सिदगोड़ा थाने क्षेत्र का है. फिलहाल अखिलेश सिंह दुमका जेल में बंद है. वहीं जसवीर सिंह रांची जेल में बंद है.

 
														
