Home » सरकारी अफसर की ख्वाहिश में BPSC की तैयारी करने पहुंची थी पटना, हॉस्टल में लटका मिला शव

सरकारी अफसर की ख्वाहिश में BPSC की तैयारी करने पहुंची थी पटना, हॉस्टल में लटका मिला शव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्या का प्रसंग अभी समाप्त नहीं हुआ है कि उस तरह के नए-नए मामले सामने आते जा रहे हैं। इन मामलों ज्योति मौर्या मामले से यह कहकर जोड़ा जा रहा है कि जो कुछ हुआ उसकी वजह पति के अंदर का भय था कि पत्नी अगर अफसर बन गई तो वह भी ज्योति मौर्या की तरह पति को छोड़ देगी और अपनी नई दुनिया बसाने की सोचेगी। बिहार की राजधानी पटना में गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में फंदे से झूलती महिला का शव बरामद किया गया है। इस घटना के पीछे जो कहानी बताई जा रही है वह कुछ-कुछ उत्तर प्रदेश की ज्योति वर्मा की कहानी टाइप की है।

BPSC की तैयारी करने आई थी पटना, कर ली आत्महत्या

बीपीएससी की तैयारी करने आई एक विवाहिता ने गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना राजधानी के बहादुरपुर स्थित न्यू कुंज कॉलोनी में घटी। घटना की सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। युवती की पहचान मधेपुरा निवासी रिमझिम कुमारी (22) के रूप में हुई है।

पिता ने बताया पूरा मामला

रिमझिम के पिता शशि भूषण कुमार ने बताया कि करीब तीन साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी मधेपुरा के गोपाल कुमार से की थी। गोपाल गांव में ही रहकर मोबाइल दुकान चलाता है, लेकिन रिमझिम को पढ़ाता था। लेकिन पिछले इधर, दो माह से स्थिति बदलने लगी।

क्या ज्योति मौर्य केस ने बदली पति की सोच?

करीब दो माह महीने पूर्व जिस तरह से उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सेवा की अधिकारी ज्योति मौर्य के मामले ने देश भर में सुर्खियां हासिल की, उसके बाद कई पतियों ने पत्नी को पढ़ाने का फैसला बदल दिया। रिमझिम का पति गोपाल भी इनमें से एक था। गोपाल के एक दोस्त ने बताया कि यूपी की ज्योति मोर्या वाली घटना के बाद गोपाल पत्नी को बीपीएससी की तैयारी कराना नहीं चाहता था।

पति-पत्नी में हुई थी मारपीट

बीपीएससी की तैयारी के मुद्दे को लेकर 27 जुलाई को गोपाल और उसकी पत्नी के बीच मारपीट भी हुई थी। इस विवाद के बाद भी मधेपुरा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसके बाद अचानक रिमझिम बिना कुछ बताए शनिवार को पटना पहुंची और हॉस्टल में शिफ्ट हो गई।

पति सुबह से करता रहा कॉल, रिमझिम ने नहीं दिया जवाब

इस संबंध में महिला दरोगा ने बताया कि रिमझिम ने अपनी सहेली की मदद से पार्वती गर्ल्स हॉस्टल में एक कमरा ले लिया था। रविवार की सुबह उसके पति ने कई बार कॉल किया। रिमझिम ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद गोपाल ने रिमझिम की सहेली को कॉल किया और जाकर हॉस्टल में देखकर हालचाल बताने को कहा। उसकी सहेली 11 बजे के करीब हॉस्टल पहुंची तो दरवाजा बंद मिला। उसने इस बात की सूचना गोपाल को दी।

गोपाल ने ही पुलिस को किया फोन

रिमझिम के फोन नहीं उठाने और सहेली द्वारा फोन कर उसके कमरे का दरवाजा बंद होने की जानकारी मिलने पर रिमझिम के पति को अनहोनी की आशंका हुई। उसने किसी तरह की अनहोनी की आशंका जताते हुए गोपाल ने बहादुरपुर थाने में फोन कर मौके पर जाने का आग्रह किया। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो रिमझिम का शव फंदे से लटका मिला।

READ ALSO : चर्चा में बिहार में फर्जी डीटीओ का कारनामा, 35 मिनट में ही कर डाली 15 लाख की वसूली, फिर ऐसे हो गया फरार

पुलिस जांच में जुटी

बहादुरपुर थाने के अनुसार मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। उनके पटना पहुंचने पर पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि परिजनों से बातचीत में पता चला है कि रिमझिम BPSC की तैयारी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोग नाखुश थे। शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या की हो।

Related Articles