Home » Jamtara BSF Jawan Death : जामताड़ा में दीपावली के दिन छत से गिरकर बीएसएफ जवान की मौत, मिजोरम हेडक्वार्टर में थे तैनात

Jamtara BSF Jawan Death : जामताड़ा में दीपावली के दिन छत से गिरकर बीएसएफ जवान की मौत, मिजोरम हेडक्वार्टर में थे तैनात

by Anand Mishra
Rana Pratap Singh Jamtara BSF Jawan Death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamtara (Jharkhand) : झारखंड के जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के फोफनाद पंचायत स्थित तेलियाडीह गांव में दीपावली के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बीएसएफ (BSF) जवान राणा प्रताप सिंह की छत से गिरकर दुखद मौत हो गई। जवान की तैनाती मिजोरम के आइजोल स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर में थी और वह हाल ही में दशहरे की छुट्टी पर घर लौटे थे। शहीद जवान के पिता उदय सिंह ने बताया कि रविवार की शाम राणा प्रताप छत पर सजावट के लिए बिजली की लड़ियाँ लगा रहे थे। इसी दौरान, संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा और वह सीधे नीचे पक्की फर्श पर सिर के बल गिर पड़े।

धनबाद में डॉक्टरों ने बताया मृत

घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें धनबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के दौरान उन्हें मृत करार दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। राणा प्रताप सिंह की शादी छह साल पहले हुई थी और उनका पांच साल का एक बेटा है।

शहीदों की तरह दी गई अंतिम विदाई

घटना की सूचना मिलने पर थाने के एसआई अनुज कुमार ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को उनका शव पैतृक आवास लाया गया और उन्हें शहीदों की तरह अंतिम विदाई दी गई।

अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

अंतिम विदाई के दौरान, हजारीबाग मेरु कैंप की बीएसएफ 34 नंबर बटालियन के जवानों द्वारा शहीद के शव को तिरंगे में लपेटकर परेड और सलामी दी गई। सलामी के साथ-साथ उनके पैतृक आवास से लेकर अंतिम यात्रा तक हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने “वीर शहीद अमर रहे” के उद्घोष के साथ जवान के जयकारे लगाए और पूरी शव यात्रा में शामिल हुए। इस दुखद विदाई में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह भी शामिल हुए और पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

Read Also: Khunti Road Accident : खूंटी-सिमडेगा मेन रोड पर सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

Related Articles