Jamshedpur News : जमशेदपुर की बागुनहातु बस्ती वासियों ने सोमवार की सुबह अंग्रेजी शराब दुकान के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि बस्ती के चौक पर शराब की दुकान खुलने से महिलाओं को दिन-रात आने-जाने में परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब दुकान महिला कॉलेज के बगल में है। पास ही कंपनी का गेट और थाना भी है, जिससे बस्ती की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। बस्ती के केपी पाल का कहना है कि युवाओं को करियर बनाने की जगह शराब की लत लग रही है, जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द शराब दुकान बंद करने की मांग की। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा। एसबी राणा ने कहा कि बस्ती में शिक्षा और स्वास्थ्य का माहौल बने, न कि शराबखोरी का। बस्ती के सुरेंद्र मास्टर का कहना है कि उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी देकर दुकान हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर यहां दुकान चलती रही तो युवा पीढ़ी बर्बाद होगी और बस्ती में लड़ाई-झगड़ा बढ़ेगा।