जमशेदपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के पद पर यदि आप झारखंड में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। झारखंड लोकसेवा आयोग (JPSC) ने इसको लेकर छह महीने के बाद फिर से प्रोसेस शुरू कर दिया है।
JPSC: 27 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई
इसके लिए 27 फरवरी तक अभ्यर्थी ऑनलाइन तरीकों को अपनाकर फॉर्म भर सकते हैं। आयोग की वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं, फीस 28 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। बताते चलें कि इस नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से सीडीपीओ के 64 पदों को भरा जाएगा।
JPSC : अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क
इस पद के लिए आवेदन शुल्क की बात करें, तो जनरल कोटे, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए देने होंगे। वहीं, एससी व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपए शुल्क देने होंगे।
कैटेगरी वाइज रिक्त पद
कैटेगरी: पदों की संख्या
अनारक्षित 34 पद
एससी- 2 पद
एसटी- 21 पद
बीसी I- 1 पद
ईडब्ल्यूएस – 6 पद
कुल 64 पद
READ ALSO : JSSC परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर के बाद, आयोग ने तृतीय पाली की परीक्षा को किया रद्द