Home » JPSC : यदि बनना है सीडीपीओ, तो 27 फरवरी तक करें ऑनलाइन अप्लाई

JPSC : यदि बनना है सीडीपीओ, तो 27 फरवरी तक करें ऑनलाइन अप्लाई

by The Photon News Desk
JPSC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी ‎‎(सीडीपीओ) के पद पर यदि आप झारखंड में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। झारखंड लोक‎सेवा आयोग (JPSC) ने इसको लेकर छह महीने के बाद फिर से प्रोसेस शुरू कर दिया है।

JPSC: 27 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

इसके लिए 27 फरवरी तक अभ्यर्थी ऑनलाइन तरीकों को अपनाकर फॉर्म भर सकते हैं। आयोग की वेबसाइट ‎jpsc.gov.in पर जाकर ‎ऑनलाइन आवेदन जमा कर ‎सकते हैं। वहीं, फीस 28 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। बताते चलें कि इस‎ नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से‎ सीडीपीओ के 64 पदों को भरा जाएगा।

JPSC : अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क

‎इस पद के लिए आवेदन शुल्क की बात करें, तो जनरल कोटे, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, ओबीसी श्रेणी‎ के उम्मीदवारों को 600 रुपए देने होंगे। वहीं, एससी व एसटी‎ श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपए शुल्क देने होंगे।

कैटेगरी वाइज रिक्त पद‎

कैटेगरी: पदों की संख्या‎‎
अनारक्षित 34 पद‎
एससी- 2 पद‎
एसटी- 21 पद‎
बीसी I- 1 पद‎
ईडब्ल्यूएस – 6 पद‎
कुल 64 पद‎‎

READ ALSO : JSSC परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर के बाद, आयोग ने तृतीय पाली की परीक्षा को किया रद्द

Related Articles