रांची : रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने 23 फरवरी को किए गए पुलिस अधिकारियों के तबादलों में 24 घंटे के अंदर संशोधन किया है। एसएसपी के आदेश में कई पुलिसकर्मियों के पदस्थापन में बदलाव किया गया, खासकर कुलदीप कुमार की सदर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापना को लेकर।
कुलदीप कुमार फिर से सदर थाना प्रभारी
पहले किए गए आदेश में कुलदीप कुमार को डोरंडा थाना प्रभारी बना दिया गया था, लेकिन संशोधित आदेश के तहत उन्हें फिर से सदर थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया। इससे पहले 23 फरवरी को किए गए तबादले में कुलदीप कुमार को सदर थाना से हटाकर डोरंडा भेजा गया था।
अन्य पुलिस अधिकारियों के तबादले
इसके अलावा, रणजीत सिन्हा को पहले सदर थाना प्रभारी बनाया गया था, लेकिन संशोधित आदेश में उन्हें टाटीसिलवे थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं, मनोज कुमार को नामकुम थाना प्रभारी नियुक्त किया गया और ब्रह्मदेव प्रसाद, जो पहले नामकुम थाना प्रभारी थे, को पुलिस लाइन में क्लोज कर दिया गया है।
डोरंडा थाना प्रभारी की नियुक्ति
दीपिका प्रसाद को डोरंडा थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि नामकुम और सदर थाना में भी पदस्थापन के आदेश में फेरबदल किया गया है।