बनियाडीह (गिरिडीह): मुफस्सिल थाना क्षेत्र में संचालित सीसीएल की गिरिडीह ओपनकास्ट में अवैध कोयला खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। ओपनकास्ट के पूर्वी क्षेत्र में पंप स्टेशन के पास अवैध कोयला खनन की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद टीम बनाकर इलाके में छापेमारी की गई और एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा। वहीं इस दौरान सात अवैध खंतों की डोजरिंग भी कराई गई। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी के निर्देश पर कार्रवाई के दौरान सीसीएल के सुरक्षाकर्मी और होमगार्ड जवान भी मौजूद रहे।
गिरिडीह ओपनकास्ट में सात अवैध खंतों की डोजरिंग
बताया जाता है कि शुक्रवार को जिन अवैध खंतों की पुलिस ने डोजरिंग कराई, उन्हें पहले भी भराया गया था, लेकिन तस्करों ने ऊपर से मिट्टी आदि हटाकर दोबारा कोयला निकालना शुरू कर दिया था। सूचना मिलने पर एसपी दीपक शर्मा ने सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, कैलाश चंद महतो व मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान शामिल थे।
टीम ने बंद पड़े सीसीएल माइंस के पीछे सतीघाट, भूतनाथ में छापेमारी की। पकड़ा गया आरोपित तेलोडीह का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, उससे कई जानकारियां मिली हैं। आरोपित की निशानदेही पर कोयले के अवैध कारोबार में शामिल सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। इधर, कार्रवाई के दौरान सीसीएल के माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, एरिया सेफ्टी आफिसर राजीव पटेल, सुरक्षा इंस्पेक्टर मनोज सुंडी भी पहुंचे।
अवैध कारोबारियों पर होगी कार्रवाई: शुक्रवार को हुई छापेमारी के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में आर्थिक अपराध नहीं होने दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि अवैध कोयला खनन की सूचना पर दो घंटे के अंदर छापेमारी कर अवैध खंतों को भरवाया गया है।
इधर, कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह ओपनकास्ट बंद पड़ा है, इसी क्षेत्र से कोयले की अवैध निकासी और कालाबाजारी की जाती है। उन्होंने कहा कि कोयले के अवैध कारोकबार के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। चूंकि यह क्षेत्र खुला हुआ और काफी लंबे भू-भाग में फैला है, फेंसिंग नहीं है, सीसीटीवी कैमरे आदि भी नहीं लगे हैं, इसलिए ऐसे समय में पुलिस का ध्यान दूसरी ओर देख कर कोयले का अवैध उत्खनन किया जाता है।
शुक्रवार को छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने चिह्नित भी किया है। जल्द उन सबके खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में कोयला चोरी को रोकने के लिए पुलिस एक रणनीति बनाकर काम करेगी। वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा कि पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि लगातार डोजरिंग अभियान के बाद भी ओेपेनकास्ट माइंस क्षेत्र के सतीघाट, भूतनाथ, खाखो के तलहटी इलाकों में अवैध कोयला उत्खनन धड़ल्ले से चलता रहता है। यहां से अवैध ढंग से कोयला निकालकर बाइक, मोटर साइकिल और बैलगाड़ियों से ग्रामीण इलाकों और फैक्ट्रयों में भेजा जाता है।
READ ALSO : छावड़िया कंपनी में कार्यरत कर्मी की हत्या, आरोपित गिरफ्तार