Home » ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने भरी हुंकार, 2015 वर्ल्ड कप की दिलाई याद, जानें मैच से पहले क्या कहा

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने भरी हुंकार, 2015 वर्ल्ड कप की दिलाई याद, जानें मैच से पहले क्या कहा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क : World Cup 2023 Final: 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल होगा। मैच देखने के लिए एक लाख 30 हजार से ज्‍यादा लोग स्टेडियम आयेंगे। भारत ने सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड को 70 रन से हरा कर फाइनल में चौथी बार एंट्री मारी है। भारत से फाइनल में भीड़ने से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने हुंकार भरी है। उन्होंने मैच को लेकर कई बातें कही है।

फाइनल से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के कप्तान ने क्या बोला

ऑस्‍ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि स्टेडियम दर्शकों से भरा रहेगा। दर्शकों का समर्थन एकतरफा रहेगा। लेकिन हम भी इसका आनंद उठायेंगे। हमारे लिए अच्छी बात यह है कि हमारे कुछ खिलाड़ियों ने पहले भी फाइनल खेला है। 2015 वर्ल्‍ड कप हमारे करियर का हाईलाइट था। भारत के साथ फाइनल खेलने के लिए हम सभी बेसब्र है।

स्पिन पर बोले पैट कमिंस

साउथ अफ्रिका के साथ सेमीफाइनल मैच को लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हमें इस बात का अंदाजा था कि पिच पर स्पिन बहुत ज्यादा होगी। लगा था पिच पर स्पिन मिलेगी। हमे उम्मीद नहीं थी कि स्टॉर्क और हैजलवुड को इतनी ज्यादा गेंदबादी करानी होगा। बादल छाये और गेंद भी स्विंग हो रही थी, इसलिए हम निराश नहीं हुए।

फील्डिंग में करना होगा सुधार

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा कि हमने फील्डिंग के स्तर को सुधारा है। टूर्नामेंट के शुरुआत में हमारी फिल्डिंग ठीक नहीं थी। डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी भी 37 साल की उम्र में ड्राइव लगा रहे है। हमने हमारी फिल्डिंग में काफी सुधार किया है। गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया ने वर्ल्‍ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था।

Related Articles