पॉलिटिकल डेस्क/CM Naveen Patnayaik: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर इनदिनों चर्चा है। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के लिए चुनाव एक साथ हो रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी नवीन पटनायक के निजी सचिव पूर्व आईएएस अफसर और बीजू जनता दल के नेता वीके पांडियन पर जुबानी हमला करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने ओडिशा के सीएम खराब तबीयत को साजिश करार दिया है।
CM Naveen Patnayaik: वायरल हुआ नवीन के संबोधन वाला वीडियो
विगत 28 मई को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वह मंच से एक सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे थे। उनके बगल में पूर्व आईएएस अफसर और बीजू जनता दल के नेता वीके पांडियन भी बैठे हुए नजर आ रहे थे, जो माइक पकड़े हुए थे। जनसभा को संबोधित करने के दौरान ही सीएम नवीन पटनायक का हाथ कांपता हुआ नजर आ रहा है। उनके हाथ को कांपते देख वीके पांडियन ने उनके हाथ को छिपाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी।
CM Naveen Patnayaik: बोले मोदी- नवीन बाबू की स्वास्थ्य जांच के लिए बनाएंगे कमेटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की एक सभा में संबोधित करने के दौरान कहा कि नवीन बाबू की बिगड़ती सेहत के पीछे कहीं कोई साजिश तो नही है। अगर ओडिशा में भाजपा की सरकार बनेगी तो हम नवीन बाबू के खराब स्वास्थ्य की पीछे का कारण के बारे में पता करेंगे। इसके लिए एक कमेटी का गठन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मयूरभंज में चुनावी सभा के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कई लोग मुझसे मिलते हैं तो नवीन बाबू के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हैं। कहीं उनके खराब स्वास्थ्य के पीछे के कोई षड्यंत्र तो नहीं।
CM Naveen Patnayaik: नवीन पटनायक ने किया पलटवार
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर चल रहे सियासी बयानबाजियों के बीच सीएम नवीन पटनायक न पलटवार किया है। इस मामले पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक जबाव आ गया है। इसमें उन्होंने कहा है – मैं ठीक हूं, अगर पीएम मोदी को अगर मेरी इतनी चिंता है, तो एक बार फोन ही कर लेते। सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि पीएम मेरी खराब स्वास्थ्य की जांच कराना चाहते हैं। पिछले दस सालों से भाजपा के लोग अफवाह फैला रहे हैं। मैं पीएम को आश्वस्त करना चाहते हूं कि मैं पूरी तरह ठीक हूं। एक माह से ओडिशा में चुनाव प्रचार में लगा हूं।
Read also:- लोकसभा चुनाव को लेकर पाकिस्तान में बयानबाजियों का दौर, चाह रहे मोदी की हार