नई दिल्ली : PM Narendra Modi Oath Ceremony live Update: प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व राजघाट पहुंचे।इस दौरान उन्होंने ‘राजघाट’ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। इसके बाद उन्होंने ‘सदैव अटल’ पर जाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। इसे लेकर दिल्ली में अपराह्न तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध रहेगा।
PM Narendra Modi Oath Ceremony live Update: टीडीपी प्रमुख दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेंगे
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम 7.15 बजे तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बताया जा रहा है कि मंत्री बनने वाले सभी सांसदों को सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर चाय के लिए बुलाया गया है। मंत्री बनने वाले सांसदों को फोन कर जानकारी दी जा रही है।
PM Narendra Modi Oath Ceremony live Update: मंत्री बनने वाले संभावित सांसदों की सूची
भाजपा : राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डॉ महेश शर्मा, अनिल बलूनी, राधा मोहन दास अग्रवाल, एसपी सिंह बघेल, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, रूड़ी, वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक कुलस्ते, रामवीर सिंह विधूड़ी, कमलजीत सहरावत, स्मृति ईरानी, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, भूपेंद्र यादव, डॉ जितेंद्र सिंह, वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी, शांतनु ठाकुर गांगुली, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, विजयपाल तोमर, तापिर गांव, संजय बंडी, जी.किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन, नारायण राणे, श्रीपद नाइक, डॉ.भोला सिंह, अनूप बाल्मिकी।
सहयोगी : चिराग पासवान, कुमार स्वामी, जयंत चौधरी, संजय झा, देवेश चंद ठाकुर, रविंद्रन, राम मोहन नायडू, प्रफुल्ल पटेल,चंद्र प्रकाश चौधरी, अनुप्रिया पटेल का नाम हो सकता है।